Chandil (Dilip Kumar) : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से लिंक करने के काम में राज्य के 80 विधानसभा क्षेत्रों में ईचागढ़ विधानसभा पहले स्थान पर है. विधानसभा क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले 24 बीएलओ को गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. चांडिल अनुमंडल सभागार में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने कहा कि क्षेत्र में बीएलओ द्वारा बेहतर कार्य एवं मतदाताओं का पदाधिकारी के साथ किए गए सहयोग का परिणाम है कि ईचागढ़ विधानसभा सभा राज्य में लगातार पहले स्थान पर कायम है. उपायुक्त ने कहा राज्य में जिला का प्रदर्शन दूसरे स्थान पर है, अगर सभी बीएलओ एवं संबंधित पदाधिकारी आपसी तालमेल स्थापित कर थोड़ा और मेहनत करेंगे तो सरायकेला-खरसावां जिला भी पहले स्थान पर होगा.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : खाखी वर्दी पर लगा नग्न फोटो खींच वायरल करने की धमकी देने का आरोप
भावी मतदाताओं से मिले उपायुक्त, साझा की जानकारी
इस दौरान उपायुक्त ने भावि मतदाताओं से मुलाकात की और उनके साथ आवश्यक जानकारी साझा की. इस दौरान वैसे छात्र-छात्राएं उपायुक्त से मिली जों 18 वर्ष पूर्ण करने वाली हैं. उपायुक्त ने कहा कि राज्य समेत सभी जिलों में जल्द ही मतदाता पुनर्निरीक्षण कार्यक्रम शुरू होगा, ऐसे में जिला में 18 से अधिक वर्ष के व्यक्ति जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं जोड़ा गया है, उनका नाम जोड़ा जाएगा. नए मतदाता या वैसे मतदाता जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है वे अपने नजदीकी बीएलओ या ऑनलाइन के माध्यम से अपना नाम सूची में जुड़वा सकते हैं. उपायुक्त ने मतदाता पहचान पत्र को आधार से जोड़ने के महत्व पर भी जानकारी साझा की. मौके पर उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आधार पंजीकरण की गोपनीयता एवं उसके सुरक्षा के बारे में जानकारी साझा की तथा सभी मतदाताओं से आधार कार्ड को अपने मतदाता पहचान पत्र से लिंक कराने की अपील की.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : आईटीआई में नामांकन के लिये तीन प्रखंडों के छात्रों की अवर नियोजन कार्यालय में काउंसलिंग
आधार लिंकिंग कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करना सराहनीय : प्रियंका सिंह
कार्यक्रम को उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह ने संबोधित करते हुए सभी बीएलओ को उनके बेहतर कार्य प्रदर्शन के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ इस कार्य के अलावा अन्य अलग-अलग क्षेत्र में भी कार्य कर रहे हैं, बावजूद इसके निर्वाचन क्षेत्र में किए जा रहे आधार लींकिंग कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करना सराहनीय है. इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अन्य बीएलओ के साथ भी तालमेल स्थापित कर कार्य करें ताकि जिले को राज्य स्तरीय परफॉर्मेंस में पहले स्थान पर लाने का प्रयास किया जा सके. मौके पर निर्वाची निबंध पदाधिकारी सह चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल रंजीत लोहरा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह ने किया.