Chandil : चांडिल प्रखंड अंतर्गत चिलगू स्थित ईचागढ़ विधानसभा के प्रधान कार्यालय में बुधवार को आजसू पार्टी की बैठक हुई. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री सह आजसू पार्टी के प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस मौजूद थे. केंद्रीय समिति के निर्देश पर बैठक में जिला सम्मेलन की तैयारी और संगठन को मजबूत बनाने पर विचार-विमर्श किया गया. सरायकेला-खरसावां का जिला सम्मेलन 17 दिसंबर को होगा. बैठक में जिले के सभी पदाधिकारियों और नेताओं ने निर्णय लिया कि जिला सम्मेलन ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के चांडिल प्रखंड में ही किया जाएगा. इसे सफल बनाने के लिए तैयारी समिति का गठन किया गया. 30 सदस्यीय तैयारी समिति में सत्यनारायण महतो, हरेलाल महतो, अंगूर महतो, दिनेश हांसदा, रविशंकर मौर्या, सुसेन महतो, सचिन महतो, लालमोहन गोराई, असित सिंह पातर, लक्ष्मीकांत महतो, दिलीप महतो, सब्बीर अंसारी, गुरुपद सोरेन, कालू अंसारी, शिवेश्वर महतो, अजय महतो, बिमलेश मंडल, धर्मराज प्रधान, दामोदर सिंह मुंडा, मनेंद्र जामुदा, संजय जरिका, रामरतन महतो, झाबु गोराई, करुणा महतो, दुर्गा चरण महतो, प्रकाश महतो, चुनका मार्डी, शिव कुमार शाह, बादल महतो, तुलसी महतो को शामिल किया गया है.
इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा : स्वर्णरेखा नदी किनारे की दो दर्जन से अधिक लिफ्ट इरिगेशन योजनाएं वर्षों से बंद
बैठक में पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने कहा कि सम्मेलन में जिला और प्रखंड कमेटी के सभी पदाधिकारी व सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि बैठक में सर्वसम्मति से चांडिल के चिलगु में सम्मेलन होना तय किया गया है. सम्मेलन सुबह 10 बजे से शुरू होगा. बैठक में 21 दिसंबर को जिला मुख्यालय में सामाजिक न्याय सभा सह उपवास कार्यक्रम और 25 दिसंबर को सभी विधानसभा में शहीद निर्मल महतो जन्म जयंती मनाने पर भी विचार-विमर्श किया गया. मौके पर दुर्योधन गोप, अरुण महतो, गोपेश महतो, सलखान टुडू, शंभू मंडल, राजेश महतो, प्रकाश महतो आदि मौजूद थे.