Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के निमली स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में छात्राओं को कानूनी पहलुओं से अवगत कराने के लिए शनिवार को शिविर का आयोजन किया गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला की ओर से आयोजित विधिक साक्षरता कार्यक्रय में विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं को कानूनी पहलुओं की जानकारी दी गई. मौके पर नीमडीह प्रखंड के पीएलवी शुभंकर महतो ने विद्यालय में पढ़ने वाली 9वीं, 10वीं व 11वीं की छात्राओं के बीच कानून की किताबों का भी वितरण किया गया.
इसे भी पढ़ें : लातेहार:">https://lagatar.in/latehar-hemant-soren-will-visit-tutuapani-on-august-26-cm-will-be-greeted-by-citizens/">लातेहार:26 अगस्त को टुटुआपानी जाएंगे हेमंत सोरेन, सीएम का होगा नागरिक अभिनंदन

Leave a Comment