Chandil : ईचागढ़ थाना क्षेत्र के एनएच 33 टाटा-रांची मार्ग दारुदा (नीमडीह) के पास रविवार को टाटा से रांची जा रही इनोवा कार अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई. हालांकि कार में सवार चार लोग बाल-बाल बच गए. जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ जवान अपने परिवार के साथ टाटा से रांची की ओर जा रहा था. उसी दौरान ओवरटेक करने के दौरान इनोवा कार अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-ramnavami-festival-celebrated-with-pomp-in-sini-and-surrounding-areas-amphitheater-was-also-taken-out/">सरायकेला
: सीनी व आसपास के क्षेत्रों में धूमधाम से मना रामनवमी उत्सव, जुलूस भी निकाला गया घटना की सूचना मिलते ही ईचागढ़ थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर व चौका थाना प्रभारी धर्मराज सिंह दलबल के साथ घटना स्थल पहुंची व दुर्घटनाग्रस्त इनोवा कार को जब्त कर लिया. इस संबंध में ईचागढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि इनोवा कार की दुर्घटना के बाद दोनों एयर बैग फट गया. कार में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं. [wpse_comments_template]
चांडिल : नीमडीह के पास टाटा से रांची जा रही इनोवा पलटी, चार लोग बाल-बाल बचे

Leave a Comment