Search

चांडिल : चौका में दंसईं नाच के साथ किया गया देवी दुर्गा का आह्वान

Chandil (Dilip Kumar) : शारदीय नवरात्र के पहले महालया के शुभ अवसर पर सार्वजनिक श्रीश्री नवदुर्गा पूजा समिति की ओर से दंसई नाच के साथ देवी दुर्गा का आह्वान किया गया. समिति की परंपरा है कि महालया के दिन पारंपरिक दंसई नाच के साथ आदि शक्ति महामाया देवी दुर्गा का आहवान किया जाता है. दंसई नाच आदिवासी संताल समाज का पारंपरिक नृत्य है, जिसे दशहरा के दस दिनों में ही किया जाता है. साल में इस नृत्य को दस दिन ही नाचा जाता है. इसमें संताल समाज के पुरुष रंग बिरंगी साड़ियों काे धोती जैसा पहनकर और बांह और माथे पर मोर का पंख लगाकर भुवांग, थाली, बांसुरी, करताल आदि वाद्ययंत्रों के साथ गीत गाते हुए नृत्य करते हैं. चौका मोड़ स्थित नवदुर्गा मंदिर प्रागंण में रविवार को महालया के अवसर पर आसपास के दंसई नृत्य दल पहुंचे और पांरपरिक रूप से नृत्य पेश किया. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-children-of-ekal-vidyalaya-will-get-admission-in-eklavya-vidyalaya-in-class-vi-arjun-munda/">चाईबासा

: एकल विद्यालय के बच्चों को छठी कक्षा में एकलव्य विद्यालय में मिलेगा प्रवेश : अर्जुन मुंडा

सोमवार को होगा पूजा पंडाल का उद्घाटन

चौका में नवदुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन सोमवार को सुबह होगा. पूजा पंडाल का उद्घाटन ऐतिहासिक बुढ़ाबाबा मंदिर जयदा के महंत केशवानंद सरस्वती करेंगे. पंडाल का उद्घाटन होने के बाद नवरात्र के पहले दिन देवी दुर्गा के पहले स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा के लिए कलश यात्रा निकाली जाएगी. सुबह आठ बजे कलश स्थापना के बाद पूजा-अर्चना और चंडीपाठ शुरू होगा. शाम को सात बजे आरती किया जाएगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp