Search

Chandil : शून्य से पांच वर्ष के बच्चों का आधार कार्ड बनवाना भी जरुरी- उपायुक्त

Chandil (Dilip Kumar) : सरायकेला-खरसावां जिला के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने कहा कि जिले में 0 से 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके बच्चों के आधार बायोमैट्रिक अपडेट करवाने और 0 से 5 वर्ष के बच्चों के आधार कार्ड बनवाना जरुरी है. उपायुक्त नें 0 व 18 वर्ष के पश्चात बच्चों के चेहरे के फोटो, मोबाइल नंबर, हाथों के फिंगर प्रिंट व पता आदि आधार में अपडेट करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों द्वारा आधार बनने के बाद पिछले 10 वर्षों में अपना आधार अपडेट नहीं करवाया गया है, उनको भी आधार अपडेट करवाना अनिवार्य है. वे गुरुवार को जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए आधार कार्ड बनाने, आधार कार्ड से बायोमेट्रिक अपडेट, मोबाइल नंबर अपडेट आदि मुद्दों पर बिंदुवार चर्चा की.

आधार केंद्रों पर आमजनों से लें निर्धारित शुल्क

उपायुक्त ने कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु के आधार पंजीकरण के लिए लंबित मामलों का प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ संबंध स्थापित करने के बाद ही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. सभी विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र में अभियान चलाकर छूटे हुए शत प्रतिशत बच्चों का आधार पंजीकरण कराने के निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि सभी आधार केंद्रों पर आमजनों से निर्धारित शुल्क ही लिया जाए यह सुनिश्चित करें. उपायुक्त ने कहा कि आदिम जनजाति समुदाय वाले गांव में विशेष कैंप आयोजित कर छूटे हुए लोगों का आधार बनाने की दिशा में अग्रतर कार्रवाई सुनिश्चित करें, ताकि सभी योग्य लाभुकों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ प्रदान की जा सके. इसे भी पढ़ें : Chandil">https://lagatar.in/chandil-36-candidates-shortlisted-in-recruitment-camp/">Chandil

: भर्ती शिविर में 36 उम्मीदवारों को किया गया शॉर्टलिस्ट
[wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp