Search

चांडिल : बदहाल एनएच 32 पर पितकी-जामडीह के बीच चलना हुआ दूभर, सांसद ने सीजीएम से की बात

Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल अंतर्गत नीमडीह प्रखंड के रघुनाथपुर से पितकी तक चांडिल-धनबाद राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 32 की बदहाली के कारण चलना दूभर हो गया है. बुधवार की रात से गुरुवार की शाम तक सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें सड़क की दुदर्शा बयां कर रही थी. अलग-अलग स्थानों में सड़क पर ट्रक खराब होने पर सड़क पर वाहनों के पहिए थम गए थे. वहीं सड़क पर बने गढ्डों को भरने के लिए मिट्टी डाल दिया गया था. बरसात में मिट्टी कीचड़ में बदल गई, जिससे वाहन फंसने लगे. वहीं शुक्रवार को धूप खिलने के बाद सड़क पर धूल उड़ने लगी. शुक्रवार को भी उक्त सड़क पर जाम जैसा नजारा रहा. ऐसे में सड़क पर आवागमन करने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. [caption id="attachment_400711" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/Chandil-Road-1-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> सीजीएम से बात करते सांसद संजय सेठ व उपस्थित अन्य लोग.[/caption] इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-panchayat-samiti-members-meeting-in-the-block-committee-formed/">चक्रधरपुर

: ब्लॉक में पंचायत समिति सदस्यों की हुई बैठक, समिति का हुआ गठन

बदहाल सड़क से मरीजों की मुश्किलेें और बढ़ी

सड़क पर दो पहिया वाहन व पैदल यात्रियों का चलना भी मुश्किल हो गया है. दो-दो औद्योगिक शहरों को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क पर दिन-रात वाहनों का परिचालन होता है. फिलहाल चांडिल को बाईपास करते हुए और रेलवे लाइनों पर ओवर ब्रीज का निर्माण करते हुए नए सिरे से सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. निर्माणाधीन सड़क पर वर्तमान में वाहनों के आवागमन के लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं की गई है. प्रतिदिन घंटों सड़क जाम लगना यहां साधारण बात है. उक्त बदहाल सड़क पर सबसे अधिक मुश्किलों का सामना मरीज व उनके परिजनों को करना पड़ रहा है. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-complete-the-pending-schemes-soon-bdo/">चांडिल

: लंबित योजनाओं को जल्द करें पूरा : बीडीओ

सांसद ने सीजीएम से की बात

रांची लोकसभा के सांसद संजय सेठ ने शुक्रवार को नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के ईस्टर्न जोन के सीजीएम आरसीपी सिंह से बात कर चांडिल गोलचक्कर से जामडीह तक खराब सड़क की मरम्मति कराने को कहा. चांडिल पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने सड़क की वर्तमान स्थिति और उससे होने वाली समस्या से सांसद को अवगत कराया. इसके बाद उन्होंने इस मामले को लेकर टेलीफोन पर सीजीएम से बात कर सड़क को तत्काल मरम्मत कराने को कहा. ईस्टर्न जोन के सीजीएम आरसीपी सिंह ने तत्काल गड्ढों को भरते हुए जाम ना लगे, इस दिशा में तत्काल कार्रवाई करते हुए कार्य करने के लिए नेशनल हाईवे के अधिकारियों को निर्देश दिया. उन्होंने अक्टूबर तक पक्की सड़क भी बनाने की बात कही. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp