Search

चांडिल : ट्रांसफार्मर चोरी पर जन कल्याण मंच ने विभाग पर साधा निशाना

Chandil :  जन कल्याण मंच ईचागढ़ के संयोजक खगेन महतो ने शुक्रवार को चौका में प्रेस वार्ता का आयोजन किया. प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए खगेन महतो ने कहा कि बिजली ट्रांसफार्मर चोरी होने का लिखित आवेदन विभाग को देने के बाद भी विभाग ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. इस कारण ग्रामीणों को बिजली समस्या से जूझना पड़ रहा है. मैट्रिक इंटर की परीक्षा चालू हो गई है. गांव में बिजली नहीं रहने के कारण परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों को पठन-पाठन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बिजली विभाग को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि दो दिनों के अंदर यदि कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो ग्रामीण आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे और इसकी जिम्मेदार बिजली विभाग होगी. इसे भी पढ़ें : विधानसभा">https://lagatar.in/assembly-government-will-accommodate-non-formal-education-instructors-after-consultation-with-law-department-jagarnath/">विधानसभा

: विधि विभाग से विमर्श के बाद अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों को समायोजित करेगी सरकार : जगरनाथ

ग्रामीणों ने विद्युत कार्यालय चांडिल में की थी शिकायत

गौरतलब हो कि ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के बांदु पंचायत अंतर्गत बारुडीह गांव में बीते चार मार्च को अज्ञात बदमाशों द्वारा ट्रांसफार्मर चोरी कर लिया गया था. इसकी शिकायत ग्रामीणों ने महाप्रबंधक विद्युत वितरण निगम लिमिटेड जमशेदपुर प्रमंडल व विद्युत कार्यालय चांडिल में की. इसके बावजूद अब तक बिजली विभाग द्वारा उक्त संबंध में किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है. प्रेस वार्ता में उत्तम महतो, राजू मंडल अमित मंडल, परमेश मंडल, अजय मंडल आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-fire-caused-by-short-circuit-in-bank-of-india-bhulan-bari-branch/">धनबाद

: बैंक ऑफ इंडिया भूलन बरारी शाखा में शॉर्ट सर्किट से लगी आग
[wpdiscuz-feedback id="qe8ewvb379" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp