Chandil (Dilip Kumar) : ईचागढ प्रखंड के तत्कालीन मुख्यालय तिरूलडीह में 21 अक्टूबर 1982 को हुए गोलीकांड में शहीद हुए वीर अजित-धनंजय महतो के परिजनों के साथ आंदोलन में शामिल सभी क्रांतिकारियों को जन कल्याण मंच ईचागढ सम्मानित करेगी. शहादत के 40 वें वर्ष 21 अक्टूबर को शहीद स्थल तिरूलडीह में आयोजित सम्मान कार्यक्रम में शहीदों के प्रति कृतज्ञता जताते हुए आंदोलनकारियों को सम्मान दिया जाएगा. उक्त बातें जन कल्याण मंच ईचागढ के खगेन महतो ने सोमवार की शाम एक संवाददाता सम्मेलन में कहीं. चौका में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि शहीद स्थल पर किसी भी राजनीतिक दल का झंडा लगाया जाना गलत है. शहीदों को राजनीतिक दल के दायरे में बांधना उनका अपमान करना है. शहीद स्थल पर राजनीतिक दल का झंडा लगाने का पुरजोर विरोध किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : XLRI में समर इंटर्नशिप के लिए पहुंची 103 कंपनियां
सूखा क्षेत्र घोषित करने की मांग पर आंदोलन कर रहे थे छात्र
खगेन महतो ने बताया कि 1982 में ईचागढ़ विस क्षेत्र में भयंकर सूखा पड़ा था. उस वक्त क्रांतिकारी छात्र युवा मोर्चा के बैनर तले सिंहभूम कालेज चांडिल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के अलावा क्षेत्र के अन्य युवा क्षेत्र को सूखाग्रस्त करने समेत अन्य मांगों के समर्थन में आंदोलन कर रहे थे. इसी क्रम में 21 अक्टूबर 1982 को ईचागढ प्रखंड मुख्यालय तिरूलडीह में शांतिपूर्वक आंदोलन किया जा रहा था. इसी बीच आंदोलनकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल मोर्चा के महासचिव हिकिम चंद्र महतो के नेतृत्व में अंचल अधकारी से वार्ता कर रहा था कि कार्यालय के बाहर अचानक गोलियां चलने लगी. पुलिस की ओर से की गई अंधाधूंध गोलीबारी में दो छात्र शहीद हो गए. इनमें एक चांडिल प्रखंड के कुरली निवासी अजित महतो और दूसरा ईचागढ प्रखंड के आदरडीह निवासी धनंजय महतो शामिल हैं. इसके साथ ही 7-8 छात्र घायल हो गए. घटना के बाद आंदोलन में शामिल 46 आंदोलनकारियों को जेल भेजा गया. घटना के 40 साल बीत गए. झारखंड अलग राज्य बना. लगभग सभी राजनीतिक दलों की सरकार बनी. लेकिन तिरूलडीह के शहीदों को सम्मान नहीं मिला.
इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर : दुर्गा पूजा में बेहतर कार्य करने वाले लोगों को केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति ने किया सम्मानित
सबसे पहले कुरली में दी जाएगी श्रद्धांजलि
जन कल्याण मंच के खगेन महतो ने बताया कि 21 अक्टूबर 2022 को वीर शहीद अजित महतो के पैतृक गांव कुरली में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया जाएगा. इसके बाद शहीद स्मारक समिति के तत्वावधान में चौका मोड़ में स्थापित शहीद अजित-धनंजय महतो की प्रतिमा पर क्रांतिकारी छात्र युवा मोर्चा के महासचिव हिकिम चंद्र महतो के नेतृत्व में श्रद्धांजलि अर्पित किया जाएगा. इसके बाद सभी शहीद स्थल तिरूलडीह के लिए प्रस्थान करेंगे.
Leave a Reply