: स्वर्णरेखा नदी से 15 घंटे बाद बरामद किया गया दानिश का शव
Chandil : कुकडू प्रखंड मुख्यालय में जेबीकेएसएस का धरना 24 को

Chandil (Dilip Kumar) : क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग पर झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति और अखिल झारखंड विस्थापित अधिकार मंच कुकड़ू प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना देगा. इस संबंध में जेबीकेएसएस के केंद्रीय महासचिव (संगठन) ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को पत्र लिखा है, जिसमें 24 जून सोमवार को सुबह 11 बजे से प्रखंड मुख्यालय में धरना देने की बात कही गई है. पत्र में कहा गया है कि विभिन्न मांगों को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से वाद्य यंत्र वाहन के साथ एक दिवसीय धरना देने का निर्णय लिया गया है. पत्र में प्रखंड के सभी विभाग के पदाधिकारी व प्रभारी के उपस्थित रहने का आग्रह किया गया हैं. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-danishs-body-recovered-from-swarnrekha-river-after-15-hours/">Jamshedpur
: स्वर्णरेखा नदी से 15 घंटे बाद बरामद किया गया दानिश का शव
: स्वर्णरेखा नदी से 15 घंटे बाद बरामद किया गया दानिश का शव
Leave a Comment