Search

Chandil : कुकडू प्रखंड मुख्यालय में जेबीकेएसएस का धरना 24 को

Chandil (Dilip Kumar) : क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग पर झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति और अखिल झारखंड विस्थापित अधिकार मंच कुकड़ू प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना देगा. इस संबंध में जेबीकेएसएस के केंद्रीय महासचिव (संगठन) ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को पत्र लिखा है, जिसमें 24 जून सोमवार को सुबह 11 बजे से प्रखंड मुख्यालय में धरना देने की बात कही गई है. पत्र में कहा गया है कि विभिन्न मांगों को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से वाद्य यंत्र वाहन के साथ एक दिवसीय धरना देने का निर्णय लिया गया है. पत्र में प्रखंड के सभी विभाग के पदाधिकारी व प्रभारी के उपस्थित रहने का आग्रह किया गया हैं. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-danishs-body-recovered-from-swarnrekha-river-after-15-hours/">Jamshedpur

: स्वर्णरेखा नदी से 15 घंटे बाद बरामद किया गया दानिश का शव

तिरुलडीह थाना प्रभारी को भी दी धरना की सूचना

जेबीकेएसएस के केंद्रीय महासचिव (संगठन) ने पत्र में कहा है कि अखिल झारखंड विस्थापित अधिकार मंच एवं झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के संयुक्त बैनर तले 16 जून 2023 से चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जा रहा है. चांडिल डैम आंदोलन के 12वें चरण में कुकडू प्रखंड के हर विभाग में विकास कार्य में व्याप्त समस्याओं को लेकर एक दिवसीय धरना देने का निर्णय लिया गया है. इसी के तहत 24 जून सोमवार को विभिन्न मांगों को लेकर शांतिपूर्ण तरिके से वाद्य यंत्र वाहन के साथ एक दिवसीय धरना दिया जाएगा. पत्र में प्रखंड विकास पदाधिकारी से धरना-प्रदर्शन को सफल करने के लिए उचित सहयोग करने का आग्रह किया गया है. पत्र की प्रतिलिपि तिरुलडीह थाना प्रभारी को भी सौंपा गया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp