Chandil : चांडिल बाजार स्थित होटल राहुल प्लेस में रविवार को झारखंड आंदोलनकारी अधिकार समिति के बैनर तले आंदोलनकरियों के हक व अधिकार को लेकर चर्चा की गई. इसमें कार्यक्रम में झारखंड आंदोलनकारी आयोग के सदस्य भुवनेश्वर महतो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. इस दौरान झारखंड आन्दोलनकारियों ने फॉर्म भी जमा किया. वहीं 21 अक्टूबर 1982 में गोलीकांड में शहीद हुए अजीत-धनंजय महतो को शहीदों का दर्जा देने को लेकर झारखंड आंदोलनकारी आयोग के सदस्य भुवनेश्वर महतो को ज्ञापन सौंपा गया. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/reward-naxalites-are-left-in-jharkhand-now-only-113/">झारखंड
में इनामी नक्सली रह गये हैं अब सिर्फ 113 आयोग के सदस्य भुवनेश्वर महतो ने कहा कि आज भी शहीद परिवारों को सम्मान नहीं मिला है. झारखंड राज्य आंदोलन कर हमें मिला है. आंदोलनकारियों को पहले सम्मानित करना चाहिए. इस अवसर पर झामुमो के केंद्रीय सदस्य गुरु चरण किस्कु, चारुचांद किस्कु, सुकराम हेम्ब्रम, सुनील महतो, राम प्रसाद महतो, तरुण दे, महेंद्र महतो, अनिल सिंह आदि झारखंड आंदोलनकारी उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
चांडिल : झारखंड आंदोलनकारी अधिकार समिति ने आंदोलनकारियों को हक व सम्मान देने के लिए की बैठक

Leave a Comment