: हर घर नल योजना में अनियमता की शिकायत पर जांच करने पहुंची टीम
चांडिल : ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र में भी रहा झारखंड बंद का व्यापक असर

Chandil (Dilip Kumar) : संथाली को राज्य का प्रथम राजभाषा का दर्जा देने, ओलचिकी लिपि में पुस्तकों का प्रकाशन कर पठन-पाठन शुरू करने समेत अन्य मांगों के समर्थन में आहूत झारखंड बंद का ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र में भी व्यापक असर देखा गया. ईचागढ़ प्रखंड के गौरांगकोचा ब्लॉक मोड़ पर भूषण मुर्मू की अगुवाई में गाजे-बाजे के साथ सड़क जाम किया गया. इस दौरान मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की गई और जुलूस निकालकर दुकान व अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद कराया गया. झारखंड बंद के दौरान गौरांगकोचा में चारों ओर सन्नाटा पसरा रहा. इसे भी पढ़ें : नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-team-arrived-to-investigate-the-complaint-of-irregularity-in-every-household-tap-scheme/">नोवामुंडी
: हर घर नल योजना में अनियमता की शिकायत पर जांच करने पहुंची टीम
: हर घर नल योजना में अनियमता की शिकायत पर जांच करने पहुंची टीम
Leave a Comment