: नूतनडीह टोला में हाथियों ने मकान तोड़ा, सात क्विंटल धान खाया
जिप उपाध्यक्ष का प्रयास रंग लाया
सरायकेला-खरसावां के जिला परिषद उपाध्यक्ष सह कुकड़ू के जिला परिषद सदस्य मधुश्री महतो ने उक्त विद्यालय का संचालन शुरू करवाने के लिए हर मंच पर प्रयास किया था. जिसका परिणाम रहा कि अब विद्यालय में पठन-पाठन का काम शुरू होगा. इसे लेकर कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के अभिभावकों ने भी आक्रोश जताते हुए विद्यालय में पठन-पाठन शुरू करवाने की मांग की थी. विद्यालय में पठन-पाठन शुरू नहीं होने के कारण कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र की छात्राओं को नीमडीह प्रखंड के कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय में पढ़ना पड़ रहा है. इससे ना केवल बच्चियों को बल्कि उनके अभिभावकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसे भी पढ़ें :मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-meeting-of-tribal-sengal-campaign-organized-in-jorabari-anandpur/">मनोहरपुर: आनंदपुर के जोराबाड़ी में आदिवासी सेंगल अभियान की बैठक आयोजित
सविता हेंब्रम होंगी नीमडीह की वार्डेन
कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय नीमडीह की भाषा शिक्षिका सह वार्डेन रेखा महतो को कुकड़ू प्रखंड स्थित झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में प्रतिनियोजित करने के बाद वार्डेन का पद रिक्त हो गया था. इसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सविता हेंब्रम को वार्डेन के रूप में काम करने के लिए प्राधिकृत किया है. अब कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय नीमडीह की वार्डेन गणित शिक्षिका सविता हेंब्रम होंगी. वहीं दूसरी ओर इसी सत्र से कुकड़ू में विद्यालय का संचालन शुरू होने पर छात्राओं के साथ अभिभावकों ने खुशी जताई है. इसे भी पढ़ें :नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-central-industrial-security-force-and-local-villagers-planted-saplings/">नोवामुंडी: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल व स्थानीय ग्रामीणों ने किया पौधरोपन [wpse_comments_template]
Leave a Comment