कृष्ण बल्लभ आश्रम से सांकेतिक भारत जोड़ो कार्यक्रम का शुभारंभ
चांडिल : झारखंड जनाधिकार महासभा ने की राज्य व केंद्र सरकार से राहत कार्य चलाने की मांग
Chandil (Dilip Kumar) : झारखंड जनाधिकार महासभा ने कहा कि राज्य की जनता कोरोना महामारी से उत्पन्न बेरोजगारी और अवसरहीनता से अभी तक जूझ रही है. वहीं इस वर्ष पर्याप्त बारिश के अभाव में फसल का न होना इनके लिए अस्तित्व का संकट बन गया है. महासभा के सदस्य अंबिका यादव ने कहा कि केंद्र सरकार जनता द्वारा चुने राज्य सरकारों को तोड़ने और गिराने में ध्यान लगाने के बजाए जनता के प्रति अपनी मूल जिम्मेवारी निभाए. वहीं झारखंड सरकार भी सुखाड़ में राहत को अब प्राथमिकता दे. महासभा केंद्र व राज्य सरकार से युद्ध स्तर पर अनावृष्टि के प्रभावों का आकलन करते हुए नुकसान की भरपाई करने, किसानों को जल्द से जल्द आर्थिक सहयोग करने, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को कम से कम अगले 6 महीने तक बढ़ाने, लोगों को दोगुना राशन देने, राज्य सरकार द्वारा जन वितरण प्रणाली से जोड़े गए 20 लाख अतिरिक्त लोगों (हरा राशन कार्ड) को भी इस योजना से जोड़ने, जन वितरण प्रणाली में सस्ते दरों पर दाल और तेल देने, मनरेगा का आवंटन दोगुना करने, हर गांव में व्यापक पैमाने पर काम शुरू करने, आंगनवाड़ी व मध्याहन भोजन में सभी बच्चों को प्रति सप्ताह छह अंडा देने, खाद्यान व दैनिक इस्तेमाल के सामानों में बढ़ रही महंगाई पर लगाम लगाने और जन वितरण प्रणाली व मनरेगा में हो रहे भ्रष्टाचार पर पूर्ण रोक लगाने की मांग की है. इसे भी पढ़ें : हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-signal-india-jodo-program-launched-from-krishna-ballabh-ashram/">हजारीबाग:
कृष्ण बल्लभ आश्रम से सांकेतिक भारत जोड़ो कार्यक्रम का शुभारंभ
कृष्ण बल्लभ आश्रम से सांकेतिक भारत जोड़ो कार्यक्रम का शुभारंभ

Leave a Comment