Chandil (Dilip Kumar) : राजधानी रांची स्थित होटल रेडिसन ब्लू में जी 20 की बैठक के दौरान आयोजित सांस्कृतिक संध्या में झारखंड की लोक कला संस्कृति की छटा बिखरी. सम्मेलन में शामिल होने आए विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों को झारखंड की समृद्ध लोक कला संस्कृति से रूबरू कराया गया. समृद्धशाली लोक संस्कृति देखकर विदेशी मेहमानों ने खूब तालियां बजाई. कार्यक्रम के दौरान अंतरराष्ट्रीय छऊ नृत्य कलाकार सह नटराज कला केंद्र, ईचागढ़ के सचिव प्रभात कुमार महतो के निर्देशन में 20 कलाकारों के द्वारा आकर्षक छऊ नृत्य प्रस्तुत किया गया. नृत्य के दौरान कार्तिक के मोर पर चढ़ते ही समूचा हॉल तालियों की तड़तड़ाहट से गूंजने लगा.
इसे भी पढ़ें : BREAKING : प्रेम प्रकाश के खिलाफ ED कोर्ट में मनी लॉन्ड्रिंग की धारा 3 और 4 के तहत आरोप गठित
छऊ, पाइका, मुंडारी व नागपुरी नृत्य देख गदगद हुए अतिथि
सांस्कृतिक कार्य निदेशालय झारखंड सरकार के द्वारा होटल रेडिसन ब्लू रांची में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में राज्य के कला व संस्कृति से अतिथिओं को रूबरू कराया गया. मौके पर झारखंड के समृद्धिशाली लोक नृत्य छऊ, पाइका, मुंडारी व नागपुरी का शानदार प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम को लेकर कलाकारों का दल एक सप्ताह से पूर्वाभ्यास कर रहा था. बैठक के दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर विदेशी मेहमानों ने बेहतर प्रदर्शन के लिए कलाकारों को खूब सराहा. प्रभात कुमार महतो के निर्देशन में हुए छऊ नृत्य के कलाकारों में सुचांद महतो, जयराम महतो, जगदीश चंद्र महतो, सीताराम महतो, भवतरण महतो आदि शामिल थे.