Dilip Kumar
Chandil : नागपुर में आयोजित 46वीं राष्ट्रीय सीनियर सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए झारखंड की पुरुष व महिला टीम शनिवार को नागपुर रवाना हुई. टीम के खिलाड़ी टाटानगर रेलवे स्टेशन से नागपुर के लिए रवाना हुए. खिलाड़ियों को झारखंड सॉफ्टबॉल एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष अमलेश सिंह व सचिव बलराम कुमार तांती ने जीत की शुभकामनाएं देकर विदा किया. गौरतलब है कि गोड्डा के गांधी मैदान में 28 जनवरी को आयोजित प्रदर्शनी सह ट्रायल मैच में खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए किया गया था.
टीम में ये खिलाड़ी हैं शामिल
46वीं राष्ट्रीय सीनियर सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप के लिए चयनित झारखंड की पुरुष टीम में शुभम कुमार, संजीत कुमार, अविनाश कुमार, कुमार ऋषि राज, विकास कुमार दास, विपिन कुमार, विष्णुपद महतो, दुर्गेश तिवारी, कुमुद कुमार, अमित मोदक, जैक मार्डी, देवांशू कुमार मिश्रा, ऋषिकेश कुमार सिंह, साहिब मंडल, सचिन पंडित व अभिराज कुमार शामिल हैं. टीम के कोच आलोक कुमार व मैनेजर शिवम राज बनाए गए हैं. वहीं, महिला टीम में ममता कुमारी, सुनैना गुप्ता, रूबी कुमारी, संजना कुमारी, श्वेता कुमारी, रुहानिका रॉय, रागिनी रॉय, अश्मिका दीक्षित, मुस्कान खातून, कंचन कुमारी, मनोरमा कुमारी सुमन, रूना कुमारी व छाया कुमारी शामिल हैं. टीम का कोच आकाश मोहंती व मैनेजर अनु कुमारी को बनाया गया है.
यह भी पढ़ें : क्या पीएम मोदी अपने मित्र डोनाल्ड ट्रंप की मतपत्रों से वोटिंग की सलाह मानेंगे? कांग्रेस ने पूछा…
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3