Chandil (Dilip Kumar) : झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) विधानसभा चुनाव में ईचागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में स्थानीय को ही टिकट देगा. चांडिल प्रखंड के बड़ामटांड फुटबॉल मैदान में झारखंड आंदोलनकारी सुनील महतो की अगुवाई में आयोजित ईचागढ़ विधानसभा स्तरीय बदलाव महासभा के बाद जेएलकेएम के अध्यक्ष जयराम महतो ने कहा कि ईचागढ़ में इसी क्षेत्र का उम्मीदवार होगा. चुनाव के मद्देनजर सभी विधानसभा क्षेत्रों से उम्मीदवारों के आवेदन मांगे गये हैं. आवेदनों का अध्ययन करने के बाद विधानसभा स्तर पर संगठन के सदस्यों और प्रबुद्धजनों से रायशुमारी करने के बाद ही उम्मीदवार का चयन किया जाएगा. शिक्षित, आम लोगों से जुड़े सेवा भावना रखने वालों को इसमें प्राथमिकता दी जाएगी. उन्होंने कहा कि संगठन अभी शिशु अवस्था में है. धीरे-धीरे संगठन को झारखंड के हर समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना होगा. सभी को न्याय दिलाने में संगठन को महती भूमिका निभाना होगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : साकची गुरुद्वारा में रविवार को लगेगा सरकारी योजना लाभ व नेत्र जांच शिविर
क्या समीकरण बदल पाएगा जेएलकेएम
ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में जेएलकेएम विधानसभा चुनाव में समीकारण बदल पाएगा या नहीं. इसकी चर्चा चारों ओर होने लगी है. लोगों का कहना है कि बारिश के बीच आयोजित महासभा में उमड़ी भीड़ बता रही है कि जेएलकेएम ईचागढ़ में चुनावी समीकरण को प्रभावित करेगा. लोकसभा चुनाव में संगठन को ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में लगभग 38 हजार वोट मिले थे. बगैर कोई बड़ी सभा आयोजित किए, डोर टू डोर प्रचार अभियान चलाकर संगठन ने विधानसभा क्षेत्र में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करायी थी. वैसे जेएलकेएम में ईचागढ़ से विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक सदस्यों की संख्या करीब आधा दर्जन है. महासभा को महिला मोर्चा की अध्यक्ष दमयंती मुंडा के अलावा सीधे जयराम महतो ने संबोधित किया. महासमभा का संचालन करने के अलावा यहां किसी भी स्थानीय नेता को बोलने का मौका नहीं मिला. महासभा का संचालन झारखंड आंदोलनकारी सुनील महतो ने किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एमएनपीएस में तुलसी जयंती समारोह का आयोजन