Search

चांडिल : झामुमो का दावा उनके दबाव में सड़क की हुई मरम्मत

Chandil (Dilip Kumar) : खस्ताहाल चांडिल बाईपास सड़क को दुरुस्त करने की दिशा में एनएचएआई ने दिलचस्पी दिखाना शुरू कर दिया है. एनएचएआई ने सड़क पर बने गड्ढों को स्लैग डालकर भरने का काम किया है, ताकि राहगीरों को आवागमन में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो. स्लैग डालकर गड्ढों को भरे जाने के बाद छोटे-बड़े वाहन चालकों को आवागमन करने में कुछ राहत मिलेगी. एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि सड़क की मरम्मति के लिए प्रक्रिया चल रही है. प्रक्रिया पूरी होते ही सड़क का काम ठीक ढंग से कराया जाएगा. वहीं दूसरी ओर एनएचएआई ने चौका मोड़ पर बने गड्ढे को भी भरकर सड़क को दुरुस्त करने का काम किया. बीच सड़क पर बने गड्ढे के कारण आए दिन दुर्घटना होती रहती थी. इसे भी पढ़ेंरिम्स">https://lagatar.in/rims-kidney-transplant-could-not-start-even-after-two-years-of-establishment/">रिम्स

: स्थापना के दो साल बाद भी नहीं शुरू हो सका किडनी ट्रांसप्लांट

झामुमो के दबाव में हुआ काम : पप्पु वर्मा

[caption id="attachment_715048" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/Chandil-Slag-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> चौका मोड़ में भरा गया सड़क पर बना गड्ढा.[/caption] झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य पप्पु वर्मा ने कहा कि झामुमो ने खस्ताहाल सड़क की मरम्मति के लिए एनएचएआई को एक सप्ताह का समय दिया था. एक सप्ताह में मरम्मति नहीं होने पर सड़क पर उतर करने की बात कही गई थी. झामुमो द्वारा कड़ा रुख अख्तियार करने के बाद एनएचएआई के अधिकारी हरकत में आए और सड़क पर बने गड्ढों को भरवाने का काम किया. उन्होंने सड़क पर बने गड्ढों को भरवाने के बाद एनएचएआई के अधिकारियों को साधुवाद देते हुए जल्द ही सड़क की मरम्मति करवाने की मांग की है. इसे भी पढ़ेंनोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-mp-geeta-koda-also-participated-in-the-protest-against-mdo/">नोवामुंडी

: एमडीओ के खिलाफ प्रदर्शन में सांसद गीता कोड़ा भी हुई शामिल

सस्ती लोकप्रियता लेना चाह रहे झामुमो नेता

रांची लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद संजय सेठ के प्रेस प्रवक्ता संजय पोद्दार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि सांसद संजय सेठ के केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी से मिलने के बाद सड़क की मरम्मति का काम किया गया है. केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए चांडिल गोलचक्कर से जामडीह फाटक तक गड्ढे को जीएसबी डालकर भरने और एक माह के अंदर मरम्मत का कार्य शुरू करने के लिए कहा है. झामुमो के लोग कभी भी इस मामले को लेकर एक चिट्ठी तक नहीं लिखा और रोड में एनएचआई द्वारा गड्ढे भरे जाने के बाद सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए फोटो खिंचवाने पहुंच गए. यह इनके राजनीतिक स्तर को दर्शाता है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp