Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में चैत्र नवरात्र हर्षोल्लास के साथ शुरू हुआ. नवरात्र के पहले दिन प्रतिपदा के अवसर पर कलश यात्रा निकाली गई. कलश स्थापना के साथ ही नवरात्र और बासंती पूजा की धूम शुरू हो गई है. अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में धूमधाम के साथ बासंती पूजा का आयोजन किया जाता है. चैत्र नवरात्र के अवसर पर देवी दुर्गा के नौ रूपों की पूजा-अर्चना शुरू हुई. पहले दिन प्रतिपदा के अवसर पर देवी के पहले स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की गई. कई स्थानों में कलश स्थापित कर देवी की पूजा-अर्चना की जाती है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा में शामिल होकर मां दुर्गा की पूजा करते हैं.
इसे भी पढ़ें : रांची : मेन रोड में कल्याण ज्वेलर्स के पास बिजली ट्रांसफार्मर में लगी आग
स्थापित की जाती है देवी की प्रतिमा
चांडिल अनुमंडल अंतर्गत चांडिल, ईचागढ़, नीमडीह व कुकडू प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों स्थानों में बासंती पूजा के अवसर पर देवी की प्रतिमा स्थापित की जाती है. ईचागढ प्रखंड के ईचागढ़, सोड़ो, नीमडीह प्रखंड के जांता, आदरडीह, चांडिल प्रखंड के खूंटी समेत अन्य कई स्थानाें में प्रतिमा स्थापित कर आराधना प्रारंभ किया गया है. इसके अलावा नवरात्र पर श्रद्धालुओं ने अपने घरों में भी पूजा-अर्चना किये. इस दौरान श्रद्धालु उपवास व फलाहार पर रहे और पूजा-अर्चना के बाद प्रसाद का वितरण किया. चैत्र नवरात्र को लेकर क्षेत्र में भक्तिमय व उत्साह का माहौल बना है.
[wpse_comments_template]