Search

चांडिल : कपाली ओपी पुलिस ने 24 घंटे में किया मामले का उद्भेदन, चोरी की मोबाइल के साथ तीन गिरफ्तार

Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के कपाली ओपी अंतर्गत गौसनगर में हुए चोरी की घटना के 24 घंअे के अंदर पुलिस ने चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने तीन मोबाईल फोन भी बरामद किया है जिसे चोरी किया गया था. गिरफ्तार अभियुक्तों में महफूज उर्फ शाखा, मो. सोनू उर्फ जींद सोनू व मो. इशाक शामिल हैं. पुलिस सोमवार को तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-salute-tricolor-honored-the-civil-surgeon-by-providing-him-clothes/">जमशेदपुर

: सैल्यूट तिरंगा ने सिविल सर्जन को अंग वस्त्र प्रदान कर किया सम्मानित

नाजिया परवीन ने कपाली ओपी में दर्ज करायी थी लिखित शिकायत

मामले से संबंधित मिली जानकारी के अनुसार कपाली ओपी अंतर्गत गौसनगर में रहने वाली नाजिया परवीन के घर में रविवार की रात अज्ञात चोरों ने मोबाइल फोन समेत घर में रखें 45 हजार रुपये नकदी की चोरी कर ली थी. इस संबंध में नाजिया परवीन ने कपाली ओपी में लिखित शिकायत दर्ज करायी थी. वहीं कपाली ओपी पुलिस ने मामले पर गंभीरता दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर घर से चोरी हुए मोबाइल फोन समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद आवश्यक कार्रवाई करते हुए पुलिस तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. छापेमारी दल में कपाली ओपी के सब इंस्पेक्टर अमित कुमार, मोहम्मद कासिम, दिनेश कुमार, रामनाथ बानरा समेत टाइगर मोबाईल के जवान शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp