Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के कपाली ओपी अंतर्गत गौसनगर में हुए चोरी की घटना के 24 घंअे के अंदर पुलिस ने चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने तीन मोबाईल फोन भी बरामद किया है जिसे चोरी किया गया था. गिरफ्तार अभियुक्तों में महफूज उर्फ शाखा, मो. सोनू उर्फ जींद सोनू व मो. इशाक शामिल हैं. पुलिस सोमवार को तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-salute-tricolor-honored-the-civil-surgeon-by-providing-him-clothes/">जमशेदपुर
: सैल्यूट तिरंगा ने सिविल सर्जन को अंग वस्त्र प्रदान कर किया सम्मानित
: सैल्यूट तिरंगा ने सिविल सर्जन को अंग वस्त्र प्रदान कर किया सम्मानित

Leave a Comment