Search

चांडिल : कपाली ओपी पुलिस ने दो अलग-अलग कांडों का किया उद्भेदन, तीन अभियुक्त गिरफ्तार

Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल थाना के कपाली ओपी पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों का निष्पादन करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में पूर्वी सिंहभूम जिला के मुसाबनी थाना अंतर्गत बदिया निवासी मो फिरोज (38), शेख असगर (38) और सरायकेला के माझी टोला सिनी का अख्तर अंसारी उर्फ अख्तर बच्चा (23) शामिल है. इसकी जानकारी गुरुवार को चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में दी. इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-dead-body-of-premnagar-youth-found-on-the-side-of-anandpur-siduwa-road/">मनोहरपुर

: आनंदपुर-सिदुवा सड़क किनारे मिला प्रेमनगर के युवक का शव

गांजा तस्करी में मुसबानी से दो गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि कपाली ओपी क्षेत्र के बंधुगोड़ा में 12 अगस्त 2020 को पुलिस गश्ती दल द्वारा अवैध रूप से गांजा ले जाते हुए एक इनोवा (ओआर 02बीए 3366) को पकड़ा गया था. उस वक्त पुलिस ने इनोवा से दो बोरे में रखे 93 पैकेट (करीब 189 किलो) गांजा बरामद किया था. उसपर सवार शाहरूख खान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. उस वाहन पर सवार अन्य तीन अभियुक्त रात के अंधेरा का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे थे. पुलिस ने इनोवा कार व एक सैमसंग कंपनी का मोबाईल जब्त किया था. इस संबंध में चांडिल थाना के कपाली ओपी थाना में मामला दर्ज किया गया था. एसपी के निर्देश पर कपाली ओपी पुअनि अमित कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापामारी की गई. इसी क्रम में आरोपी मो फिरोज व शेख असगर को मुसाबनी से गिरफ्तार किया गया. इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-ambulance-of-chiria-cell-hospital-became-a-cart/">मनोहरपुर

: चिरिया सेल अस्पताल का एम्बुलेंस बना ठेला गाड़ी

एक बाइक चोर भी गिरफ्तार

बाइक चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के उद्देश्य से लगातार छापेमारी कर रही कपाली पुलिस ने एक अभियुक्त सरायकेला निवासी अख्तर अंसारी उर्फ अख्तर बच्चा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से चोरी किए गए दो बाइक हिरो सुपर स्प्लेंडर संख्या (जेएच 05सीक्यू 1637) व हिरो ग्लैमर जिसका नंबर मिटाया हुआ है को बरामद किया है. इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि बाइक चोर के पकड़े जाने के बाद क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाओं में कमी आएगी. इस छापामारी दल में कपाली ओपी प्रभारी पुअनि अमित कुमार के अलावा पुअनि दिनेश कुमार, पुअनि कासिम अंसारी, सअनि अमर कुमार यादव और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp