: जमीन खरीद के नाम पर हो रही धांधली के खिलाफ रैयतदारों ने सांसद को सौंपा ज्ञापन
चांडिल : पिलीद स्टेडियम में आत्मरक्षा के लिए बच्चों का कराटे प्रशिक्षण शुरू
Chandil (Dilip Kumar) : आत्मरक्षा के लिए कराटे एक बेहतर तरीका है. इसे हर एक को सिखना चाहिए. इसी उद्देश्य को लेकर चांडिल अनुमंडल अंतर्गत ईचागढ़ प्रखंड के पिलीद स्टेडियम में कराटे का सात दिवसीय नि:शुल्क प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ. प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन 35 युवक व युवतियां शामिल हुए. इन्हें इमा, रांची से प्रशिक्षणरत अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी सुदेश कुमार महतो द्वारा कराटे का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. शिविर में क्षेत्र के विभिन्न स्कूल, कालेजों में पढ़ने वाले और अन्य ग्रामीण बच्चों को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जा रहे हैं. इसे भी पढ़ें :चांडिल">https://lagatar.in/chandil-the-ryotdars-submitted-a-memorandum-to-the-mp-against-the-rigging-in-the-name-of-land-purchase/">चांडिल
: जमीन खरीद के नाम पर हो रही धांधली के खिलाफ रैयतदारों ने सांसद को सौंपा ज्ञापन
: जमीन खरीद के नाम पर हो रही धांधली के खिलाफ रैयतदारों ने सांसद को सौंपा ज्ञापन

Leave a Comment