Search

चांडिल : पिलीद स्टेडियम में आत्मरक्षा के लिए बच्चों का कराटे प्रशिक्षण शुरू

Chandil (Dilip Kumar) : आत्मरक्षा के लिए कराटे एक बेहतर तरीका है. इसे हर एक को सिखना चाहिए. इसी उद्देश्य को लेकर चांडिल अनुमंडल अंतर्गत ईचागढ़ प्रखंड के पिलीद स्टेडियम में कराटे का सात दिवसीय नि:शुल्क प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ. प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन 35 युवक व युवतियां शामिल हुए. इन्हें इमा, रांची से प्रशिक्षणरत अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी सुदेश कुमार महतो द्वारा कराटे का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. शिविर में क्षेत्र के विभिन्न स्कूल, कालेजों में पढ़ने वाले और अन्य ग्रामीण बच्चों को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जा रहे हैं. इसे भी पढ़ें :चांडिल">https://lagatar.in/chandil-the-ryotdars-submitted-a-memorandum-to-the-mp-against-the-rigging-in-the-name-of-land-purchase/">चांडिल

: जमीन खरीद के नाम पर हो रही धांधली के खिलाफ रैयतदारों ने सांसद को सौंपा ज्ञापन

आत्मरक्षा के साथ शरीर फीट रहता है

इसकी जानकारी देते हुए कराटे ट्रेनर सुदेश कुमार महतो ने बताया कि सभी प्रतिभागियों को पंच और किक के माध्यम से दुश्मनों को धूल चटा कर सबक सिखाने का तरीका सिखाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बच्चों व बच्चियों को आत्मरक्षा के लिए कराटे की जानकारी रखना आवश्यक हो गया है. उन्होंने कहा कि कराटे से आत्मरक्षा के साथ ही शरीर भी चुस्त-दुरुस्त रहता है. उन्होंने कहा कि सात दिवसीय प्रशिक्षण के उपरांत समय-समय पर बच्चों को आगे भी कराटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा. [wpse_comments_template]      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp