Search

चांडिल : अनुमंडल के चारों प्रखंडों में केसीसी ऋण मेगा शिविर आयोजित

Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के चारों प्रखंडों चांडिल, ईचागढ़, कुकड़ू व नीमडीह में गुरुवार को किसान क्रेडिट कार्ड वितरण के लिए मेगा शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान किसानों के बीच किसान क्रेडिट कार्ड के अलावा उन्हें ऋण स्वीकृति पत्र व ऋण का वितरण किया गया. ईचागढ़ प्रखंड मुख्यालय के सभागार में आयोजित शिविर में लाभुकों के बीच प्रखंड विकास पदाधिकारी कीकु महतो ने केसीसी ऋण स्वीकृति पत्र का वितरण किया. इसे भी पढ़ें : बंदगांव">https://lagatar.in/bandgaon-pushpa-soy-who-is-battling-cancer-due-to-financial-constraints-is-unable-to-get-treatmentt/">बंदगांव

: आर्थिक तंगी के कारण कैंसर से जूझ रही पुष्पा सोय इलाज कराने में है असमर्थ

1457 आवेदन में से 540 आवेदन स्वीकृत

ईचागढ़ प्रखंड में अबतक कुल 1457 आवेदन बैंकों को भेजा गया है. इनमें से अबतक 540 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं. वहीं 133 लाभुकों को ऋण राशि का भुगतान भी कर दिया गया है. ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के कुल 784 केसीसी आवेदन अबतक लंबित है. ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के किसानों का आवेदन बैंक ऑफ इंडिया चौका शाखा, बैंक ऑफ इंडिया मिलन चौक सितु शाखा, बैंक ऑफ बडोदा घाघरी शाखा, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक टीकर और झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक गौरांगकोचा शाखा को भेजा जाता है. ईचागढ़ प्रखंड के अलावा चांडिल, कुकड़ू व नीमडीह प्रखंड में भी केसीसी वितरण के लिए मेगा शिविर का आयोजन किया गया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp