Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल डैम में विमान डूबने की सूचना देने वाले और पायलट व विमान को खोजने में महती भूमिका निभाने वालों को समाजसेवी खगेन महतो ने सम्मानित किया. बुधवार को चौका स्थित अपने कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर उन्होंने विमान के चांडिल डैम में गिरने की सूचना देने वाले पियालडीह, रसाुनिया के रुसु माझी व तपन माझी के अलावा विमान को खोजने में महती भूमिका निभाने वाले चांडिल स्वर्णरेखा बांध विस्थापित मत्स्यजीवी सहकारी समिति लिमिटेड, चांडिल के अध्यक्ष सरदीप लायक व पूर्व मुखिया फागुराम माझी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. 20 अगस्त को डैम में स्नान करते वक्त तपन माझी और रुसु माझी ने विमान को डैम में समाते हुए देखा था. साहसिक कदम उठाते हुए दोनों ने पूर्व मुखिया फागुराम माझी के माध्यम से इसकी जानकारी पुलिस-प्रशासन तक पहुंचाई. इसके बाद ही चांडिल डैम में विमान और पायलटों की खोज शुरू की गयी थी.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : वन विभाग कार्यालय के सामने ग्रामीणों ने किया धरना-प्रदर्शन
टॉर्च की रोशनी में वोट लेकर डैम में घुसे थे सरदीप
पुलिस-प्रशासन को जैसे ही इसकी सूचना मिली कि चांडिल डैम में विमान गिरा है, वैसे ही सभी एक्शन मोड में आ गए. स्थानीय पुलिस-प्रशासन के आग्रह पर समाजसेवी सरदीप लायक टॉर्च की रोशनी के सहारे वोट लेकर डैम के अंदर घुसे थे. रात के अंधेरे में कहीं किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिलने के बाद दूसरे दिन सुबह एनडीआरएफ की टीम के साथ सूचनादाता को साथ लेकर सरदीप फिर डैम के अंदर घुसे थे. प्रशिक्षु पायलट शुभ्रोदीप दत्ता और प्रशिक्षक पायलट जीत शत्रु आनंद का शव बरामद होने के बाद उसे बाहर निकालने में भी इनका सराहनीय योगदान रहा. खगेन महतो ने चारों की वीरता को नमन करते हुए उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. उन्होंने प्रशासन से मांग की कि इन साहसी युवाओं को भी सम्मानित करे. इस अवसर पर कमल क्लब ईचागढ़ के अध्यक्ष संजय मंडल, राजेश प्रामाणिक, लालटू साईं, अमरनाथ यादव, छोटू मंडल, रवि महतो आदि मौजूद थे.