Search

चांडिल : श्याम मंदिर में धूमधाम से मना कृष्ण जन्मोत्सव

Chandil (Dilip Kumar) : श्याम कला भवन चांडिल के द्वारा श्याम मंदिर चांडिल में नंद में आनंद भयो जय कन्हैयालाल की उद्घोष के साथ धूमधाम से कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया. कलाभवन के सह संयोजक दुर्गा चौधरी, भोलानाथ जालान व अध्यक्ष संजय चौधरी ने संयुक्त रूप से मेवा मिश्री युक्त केक काटा. मंदिर परिसर में सभी श्याम प्रेमियों ने नाचते झूमते हुए हाथी घोडा पालकी जय कन्हैया लाल की का जयकारा लगाया. जिससे पूरा मंदिर परिसर सहित आसपास का वातावरण कृष्णमय हो गया. इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-anganwadi-assistant-selected-in-tetuldanga/">घाटशिला

: तेतुलडांगा में आंगनबाड़ी सहायिका का हुआ चयन

भक्तों के बीच हुआ प्रसाद का वितरण

इसके पूर्व प्रसिद्ध भजन गायक रवि शर्मा, विशाल चट्टर्जी, गिरी कुंडू, रामू खा आदि ने भजनों की अमृत वर्षा की. वहीं मंदिर के पुजारी सुभाष शर्मा ने विधिवत पूजा-अर्चना कर सभी भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया. कार्यकम में मोंटी चौधरी, अमन जालान, विजय जालान, परमानंद पसारी, गोलू बागड़िया, जॉनी बागड़िया, अनिल पसारी, पप्पू सुल्तनीया, आयुष रूंगटा, रामू खा, नेका पाल, भोजोहरि खा, भूपेश वर्मा, राहुल वर्मा, सहित बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp