Chandil (Dilip Kumar) : श्याम कला भवन चांडिल के द्वारा श्याम मंदिर चांडिल में नंद में आनंद भयो जय कन्हैयालाल की उद्घोष के साथ धूमधाम से कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया. कलाभवन के सह संयोजक दुर्गा चौधरी, भोलानाथ जालान व अध्यक्ष संजय चौधरी ने संयुक्त रूप से मेवा मिश्री युक्त केक काटा. मंदिर परिसर में सभी श्याम प्रेमियों ने नाचते झूमते हुए हाथी घोडा पालकी जय कन्हैया लाल की का जयकारा लगाया. जिससे पूरा मंदिर परिसर सहित आसपास का वातावरण कृष्णमय हो गया. इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-anganwadi-assistant-selected-in-tetuldanga/">घाटशिला
: तेतुलडांगा में आंगनबाड़ी सहायिका का हुआ चयन
: तेतुलडांगा में आंगनबाड़ी सहायिका का हुआ चयन

Leave a Comment