: नशा मुक्त अभियान को लेकर निकाली जागरूकता रैली
क्षेत्र में खुशी की लहर
नेहरू कप सब जूनियर (अंडर 15) के इतिहास में पहली बार कुकड़ू प्रखंड के उप विजेता बनने पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है. विद्यार्थियों के अलावा उनके अभिभावक और खेलप्रेमी इस उपलिब्ध पर फूले नहीं समा रहे हैं. उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुदा के प्रधानाध्यापक लक्ष्मण महतो, टीम के कोच सुमित कुमार बारला, दामोदर जामुदा एवं विद्यालय के शिक्षक अखिल महतो, महेंद्र नायक, देवाशीष महतो, रवींद्र मछुआ, खेलाराम बेदिया समेत गणमान्यों ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दिया है. उप विजेता बनकर वापस लौटने पर खिलाड़ियों का तिरुलडीह स्टेशन पर स्वागत किया गया. इसे भी पढ़ें :चांडिल">https://lagatar.in/chandil-awareness-rally-on-drug-free-campaign/">चांडिल: नशा मुक्त अभियान को लेकर निकाली जागरूकता रैली [wpse_comments_template]
Leave a Comment