Search

चांडिल : न्यूनतम मजदूरी व अन्य मांगों को लेकर धरना पर बैठे जमीनदाता और मजदूर, गेट जाम

Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल प्रखंड के खूंचीडीह स्थित कोहिनूर स्टील कंपनी के जमीनदाता, कामगार न्यूनतम मजदूरी समेत अन्य मांगों के समर्थन में रविवार से धरना पर बैठे हैं. रविवार की रात भी पचास से अधिक महिला-पुरुष कामगार कंपनी गेट के समक्ष धरना पर डटे रहे. आक्रोश जताते हुए जमीनदाता, कामगारों ने कंपनी प्रबंधन पर वादा खिलाफी का भी आरोप लगाया है. जमीनदाताओं का कहना है कि कंपनी स्थापित करने के लिए जमीन लेते वक्त लुभावने वादे किए गए थे, जिसे पूरा नहीं किया गया है. दरअसल, रविवार को जमीनदाता कामगारों का कंपनी प्रबंधन के साथ मांगों को लेकर वार्ता होना था. वार्ता सफल नहीं होने के कारण सभी कंपनी गेट के समक्ष धरने पर बैठ गए. इससे कंपनी का उत्पादन कार्य भी प्रभावित हो रहा है. इसे भी पढ़ें :सिमडेगा">https://lagatar.in/simdega-old-man-dies-in-road-accident-vehicle-seized/">सिमडेगा

: सड़क दुर्घटना में वृद्ध की मौत, वाहन जब्त

ना सुरक्षा उपकरण, ना न्यूनतम मजदूरी

जमीनदाता व कामगारों ने बताया कि कंपनी के लिए जमीन देने वाले सभी जमीनदाताओं को भी स्थायी नौकरी नहीं दिया गया है. वहीं कामगारों को न्यूनतम मजदूरी का भी भुगतान नहीं किया जाता है. समय पर मजदूरों को मानदेय का भी भुगतान नहीं किया जाता है. कामगारों से जबरन ओवर टाइम कराया जाता है. मजदूरों ने बताया कि सबसे बड़ी बात यह है कि कंपनी में कामगारों को किसी प्रकार का सुरक्षा उपकरण नहीं दिया जाता है. वर्ष 2018 से मजदूरों की पीएफ राशि काटी जा रही है, लेकिन वह जमा नहीं किया जा रहा है. कंपनी के मजदूरों को ईएसआईसी का भी लाभ नहीं मिलता है. दुर्घटना होने पर एमजीएम अस्पताल भेज दिया जाता है. इधर कंपनी प्रबंधन द्वारा बताया गया कि मामले को लेकर जल्द वार्ता का आश्वासन दिया गया था, लेकिन आक्रोशित मजदूर नहीं माने और उत्पादन कार्य ठप कर दिया. प्रबंधन का दावा है कि सभी मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी का भुगतान किया जाता है. इसे भी पढ़ें :किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-snake-came-out-in-the-bike-the-young-man-saved-his-life-by-jumping/">किरीबुरू

: बाइक में निकला सांप, युवक ने कूदकर बचाई जान
[wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp