: सड़क दुर्घटना में वृद्ध की मौत, वाहन जब्त
ना सुरक्षा उपकरण, ना न्यूनतम मजदूरी
जमीनदाता व कामगारों ने बताया कि कंपनी के लिए जमीन देने वाले सभी जमीनदाताओं को भी स्थायी नौकरी नहीं दिया गया है. वहीं कामगारों को न्यूनतम मजदूरी का भी भुगतान नहीं किया जाता है. समय पर मजदूरों को मानदेय का भी भुगतान नहीं किया जाता है. कामगारों से जबरन ओवर टाइम कराया जाता है. मजदूरों ने बताया कि सबसे बड़ी बात यह है कि कंपनी में कामगारों को किसी प्रकार का सुरक्षा उपकरण नहीं दिया जाता है. वर्ष 2018 से मजदूरों की पीएफ राशि काटी जा रही है, लेकिन वह जमा नहीं किया जा रहा है. कंपनी के मजदूरों को ईएसआईसी का भी लाभ नहीं मिलता है. दुर्घटना होने पर एमजीएम अस्पताल भेज दिया जाता है. इधर कंपनी प्रबंधन द्वारा बताया गया कि मामले को लेकर जल्द वार्ता का आश्वासन दिया गया था, लेकिन आक्रोशित मजदूर नहीं माने और उत्पादन कार्य ठप कर दिया. प्रबंधन का दावा है कि सभी मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी का भुगतान किया जाता है. इसे भी पढ़ें :किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-snake-came-out-in-the-bike-the-young-man-saved-his-life-by-jumping/">किरीबुरू: बाइक में निकला सांप, युवक ने कूदकर बचाई जान [wpse_comments_template]
Leave a Comment