: गोमो के चमड़ा गोदाम मोहल्ले में जलसंकट, सभी चापाकल फेल
चार माह में कंपनी ने फैलाया प्रदूषण - रोंदा मार्डी
मार्डी ने कहा कि पिछले 30 सालों में बिहार स्पंज आयरन कंपनी लिमिटेड ने जो प्रदूषण नहीं फैलाये वह चार माह में वनराज स्टील प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा फैलाई जा रही है. इससे आम जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है. उन्होंने कहा कि बीते दिनों कंपनी के अंदर क्लीन सफाई करने के दौरान सात मजदूर घायल हो गये थे. उक्त मजदूरों के परिजनों को कंपनी प्रबंधन मजदूरी भत्ता व अन्य सुविधाएं दे. इस अवसर पर सुखराम हेंब्रम, मो मूर्तेज़, वीरेंद्र मार्डी, बैद्यनाथ टुडु आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : पेट्रोल-डीजल">https://lagatar.in/petrol-and-diesel-prices-upset-increased-demand-for-electric-vehicles/">पेट्रोल-डीजलकी कीमतों ने किया परेशान, इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ी डिमांड [wpse_comments_template]

Leave a Comment