Chandil (Dilip Kumar) : जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला के तत्वावधान में कुकड़ू और ईचागढ़ प्रखंड के कार्यालय सभागार में रविवार को विधिक जागरूकता सह सशक्तीकरण शिविर का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चांडिल अनुमंडल न्यायालय के एसडीजेएम अमित खन्ना उपस्थित हुए. वहीं, कुकड़ू प्रखंड में आयोजित कार्यक्रम में प्रखंड प्रभारी बीडीओ कीकू महतो सहित सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. कार्यक्रम में लाभुकों के बीच पेंशन, केसीसी ऋण, क्रेडिट लिंकेज चेक वितरण, अबुआ आवास, जॉब कार्ड वितरण, फूलो झानों आशीर्वाद योजना का चेक समेत कई योजनाओं का स्वीकृति पत्र भी दिया गया. किसानों को पम्प सेट, छात्रों को साइकिल भी दिया गया. इसके अलावे ईचागढ़ सीएचसी के चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया था. कुकड़ू प्रखंड में कुल 21605340 रुपये और ईचागढ़ प्रखंड में 25859500 रुपये की परिसम्पतियों का वितरण किया गया.
इसे भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम को 125 करोड़ का पुरस्कार, BCCI सचिव जय शाह ने की घोषणा
[wpse_comments_template]