Search

Chandil :  ईचागढ़ व नीमडीह में लगा विधिक जागरुकता शिविर

Chandil (Dilip Kumar) : सरायकेला-खरसावां जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से शनिवार को ईचागढ़ और नीमडीह प्रखंड क्षेत्र में विधिक जागरुकता अभियान चलाया गया.

प्राधिकार की ओर से मिलने वाले कानूनी सहायता की जानकारी दी

इस अवसर पर ईचागढ़ प्रखंड के पीएलवी कार्तिक गोप एवं भुपेन चंद्र महतो ने राष्ट्रीय विधिक सहायता दिवस के अवसर पर रुगड़ी गांव में ग्रामीणों को आर्थिक रूप से पिछड़े, असहाय व विधवा महिलाओं को प्राधिकार की ओर से मिलने वाले कानूनी सहायता की जानकारी दी. बताया गया कि ग्रामीणों को सर्प दंश से मृत्यु होने, सड़क दुर्घटना में मृत्यु, प्राकृतिक आपदाओं में मृत्यु होने पर सरकारी मुआवजा मिलने का प्रावधान है. इस अवसर पर लोगों को उनके कानूनी अधिकारों से अवगत कराया गया. मौके पर लोगों को नशा पान नहीं करने का सलाह दी गई.

नीमडीह के बागड़ी में लगा शिविर

जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से शुक्रवार को नीमडीह प्रखंड की लाकड़ी पंचायत अंतर्गत बागड़ी  गांव में राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में पीएलवी शुभंकर महतो ने ग्रामीणों को जानकारी देते हुए कहा कि प्राधिकार के विधिक सेवाओं में समाज के कमजोर वर्गों को निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान करना शामिल है. इसके साथ ही यह सुनिश्चित करना है कि आर्थिक या अन्य अक्षमताओं के कारण कोई भी नागरिक न्याय से वंचित न रहे. भारत के संविधान के प्रावधानों के अनुरूप निशुल्क विधिक सेवाएं प्राप्त करना एक महत्वपूर्ण अधिकार है. यदि किसी को किसी भी प्रकार की पीड़ा है तो तत्काल प्राधिकार से संपर्क करें. शिविर में कानूनी पुस्तिका व पर्ची का वितरण किया गया. मौके पर लक्ष्मण टुडू, भीमा सोरेन , राजेश गराई , सपन सोरेन, फूलमनी टुडू, विरती मार्डी आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : एक्टर">https://lagatar.in/actor-vijay-devarakonda-slipped-and-fell-down-the-stairs-fans-worried/">एक्टर

विजय देवराकोंडा सीढ़ियों से फिसलकर गिरे, फैंस परेशान
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp