Chandil (Dilip Kumar) : झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार सरायकेला-खरसावां जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में 90 दिवसीय विधिक जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के दूसरे दिन बुधवार को ईचागढ़ प्रखंड के पातकुम में शिविर का आयोजन किया गया.
अधिकारों के प्रति जागरूक करना अभियान का प्रमुख उद्देश्य : कार्तिक गोप
मौके पर ईचागढ़ प्रखंड के पीएलवी कार्तिक गोप ने अभियान के उद्देश्य और महिलाओं के अधिकारों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अधिक से अधिक लोगों तक नि:शुल्क विधिक सेवा पहुंचाना और उन्हें अपने अधिकारों और कल्याणकारी सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करना ही अभियान का प्रमुख उद्देश्य है.
नि:शुल्क विधिक सेवाएं उपलब्ध कराना प्राधिकार का मुख्य उद्देश्य : तौसीफ मेराज
वहीं प्राधिकार के सचिव तौसीफ मेराज ने बताया कि 90 दिनों तक चलने वाले अभियान के दौरान विद्यालयों में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों व युवाओं को जागरूक किया जाएगा. इसके साथ ही अलग-अलग गतिविधियों के द्वारा लोगों को कानूनी जानकारी प्रदान की जाएगी. समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक नि:शुल्क विधिक सेवाएं उपलब्ध कराना प्राधिकार का मुख्य उद्देश्य है. विधिक जागरुकता अभियान के दौरान पातकुम में पीएलवी कार्तिक गोप के अलावा संजय प्रमाणिक, वीणा प्रमाणिक, चाइना प्रमाणिक, बाबली देवी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Chandil : जनता की शिकायत, समस्या व सुझावों के त्वरित निष्पादन को लेकर पुलिस की सार्थक पहल
Leave a Reply