Chandil : चांडिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच – 33 पाटा पर निर्माणाधीन टोल प्लाजा में आने वाला दिन में चांडिल के लोगों से टोल टैक्स लेने के विरोध में स्थानीय लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष देवाशीष राय के नेतृत्व में चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने टोल टैक्स नहीं देने को लेकर विचार विमर्श किया. पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष देवाशीष राय ने कहा कि चांडिलवासियों का अक्सर जमशेदपुर आना जाना होता है. अनुमंडल कार्यालय चांडिल में होने के नाते चिलगु, कपाली और अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न गांव के लोग चांडिल थाना एवं प्रखंड कार्यालय व अनुमंडल कार्यालय आते-जाते हैं. इस दौरान यहां के लोगों से टोल टैक्स लेना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चे को छोड़ना, स्कूली बच्चे को लाना अस्पताल आना और अस्पताल जाना अक्सर कई काम होती रहेगी और ऐसे में पाटा स्थित टोल प्लाजा में टोल टैक्स देना गरीब जनता की बस की बात नहीं है.
इसे भी पढ़ें : चांडिल : पंचायत चुनाव को लेकर झारखंड व पश्चिम बंगाल के पुलिस पदाधिकारियों की हुई बैठक
ऐसी स्थिति को देखते हुए उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी से मांग की कि रांची जिला के बुंडू स्थित टोल प्लाजा पर जो नियम लागू है उसी नियम को लागू करते हुए 25 किलोमीटर के दायरे में स्थानीय लोगों को टोल टैक्स नहीं लिया जाए. अन्यथा यहां के लोग आंदोलन करने पर बाध्य होंगे. मौके पर चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि क्षेत्र के लोगों को टोल टैक्स नहीं लगे. इसको लेकर सरायकेला उपायुक्त एवं एनएचआई के पदाधिकारियों से बात की जाएगी. मौके पर जिला पार्षद ओमप्रकाश लायक, दीपू जयसवाल, आशीष कुंडू, विशाल चौधरी, दिलीप सिंह, काबुल पाल, अरूप सिंह, शंकर मंडल, सदाउल हक आदि मौजूद थे.