- NDA प्रत्याशी हरेलाल ने पत्नी संग किया मतदान
- ईचागढ़ विस क्षेत्र में सुबह 9 बजे तक 15.26% वोटिंग
- पहले दो घंटे में 44154 मतदाताओं ने किया था अपने मताधिकार का प्रयोग
- सुबह से ही बूथों पर लगी मतदाताओं की लंबी कतार,
Chandil (Dilip Kumar) : झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह सात बजे से ही 340 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार दिख रही है. लोग सुबह उठकर ही मतदान केंद्रों पहुंचने लगे थे. चौका मतदान केंद्र पर समय से पहले ही मतदाता पहुंचकर मतदान शुरू होने का इंतजार कर रहे थे. निर्धारित समय पर मतदान शुरू होने के बाद लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसके बाद सभी अपने काम में लग गये. ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में वृद्ध, महिला, युवा सभी वर्ग के मतदाता जागरूक मतदाता होने का संदेश दे रहे हैं. सभी उत्साहित होकर मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं और देश के सजग नागरिक होने का दायित्व निभा रहे हैं.
चार घंटे में 91394 मतदाताओं ने किया मताधिकार का इस्तेमाल
ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में सुबह 11 बजे तक 31.58 प्रतिशत मतदान हुआ. चार घंटे में 91394 मतदाताओं ने वोट डाले. वहीं मतदान के पहले दो घंटे में ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 15.26 प्रतिशत मतदान हुआ था. पहले दो घंटे में 44154 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. मतदान को लेकर स्थानीय लोगों में जबरजस्त उत्साह देखा जा रहा है. लोग अपने-अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्रों की ओर रुख कर रहे हैं. पहली बार वोट करने आये मतदाता भी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. युवाओं ने कहा कि हर एक वोट का खास महत्व है.
ईचागढ़ मेंं 38 महिला मतदान केंद्र
निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने को लेकर ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों पर वेब कास्टिंग से नजर रखी जा रही है. विधानसभा क्षेत्र में कुल 38 महिला मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इसमें चांडिल प्रखंड में 20, नीमडीह में 10 और ईचागढ़ में आठ मतदान केंद्र शामिल हैं. ईचागढ़ के कुल 340 मतदान केंद्र में नौ ऐसे केंद्र हैं, जहां वोटरों की कुल संख्या 1400 से अधिक है. यहां चार महिला समेत कुल नौ कलस्टर बनाये गये हैं. जबकि विधानसभा क्षेत्र को 40 सेक्टर में बांटा गया है. मतदान के दिन चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी अपना मतदान करने के बाद लोगों को मतदान करने के प्रति उत्साहित कर रहे हैं. चौका थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों में भी भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं और अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं.
सुबह नौ बजे तक 15.26 प्रतिशत मतदान
ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में सुबह नौ बजे तक 15.26 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान के दिन ईचागढ़ सीट से चुनाव लड़ रहे 23 में से 16 प्रत्याशी अपने-अपने मतदान केंद्र में मतदान करेंगे. अन्य सात उम्मीदवार ईचागढ़ के बाहर अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्र में मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं चांडिल के भादुडीह स्थित उत्क्रमित मध्य विधालय में बनाये गये बूथ संख्या 292 में एनडीए के उम्मीदवार हरेलाल महतो ने अपनी पत्नी के साथ मतदान किया. उन्होंने अन्य ग्रामीणों के साथ कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया. विधानसभा चुनाव को लेकर हर बूथों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. कई मतदान केंद्रों पर वृद्ध मतदाताओं की संख्या अधिक होने के कारण उनको भी मतदान करने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है.