alt="" width="341" height="227" /> एमजीएम अस्पताल में इलाजरत खलासी उमेश यादव.[/caption] इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-knife-stabbed-in-stomach-in-domestic-dispute-in-kamalpur-mahalipada/">जमशेदपुर:
कमलपुर महालीपाड़ा में घरेलू विवाद में पेट में मार ली चाकू
हजारीबाग से आ रहा था एलपी ट्रक
एलपी ट्रक के बारे में बारे में बताया गया कि वह हजारीबाग से जमशेदपुर की तरफ जा रहा था. इस बीच रास्ते में खाली टैंकर ब्रेक-डाउन हो जाने के कारण उसे सड़क किनारे खड़ा किया गया था. इसी खाली टैंकर को एलपी ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. ट्रक की गति काफी तेज होने के कारण हादसे में चालक और खलासी ट्रक में ही फंस गये थे.तीन घंटे तक चला रेसक्यू
चालक और खलासी को ट्रक से बाहर निकालने के लिये तीन घंटे तक स्थानीय लोगों ने रेसक्यू किया. इसमें युवा समाजसेवी शेखर गांगुली ने जेसीबी मंगवाकर लोगों के सहयोग से चालक और खलासी को 3 घंटे रेसक्यू कर बाहर निकाला गया. सूचना पाकर मौके पर चांडिल पुलिस भी पहुंच गयी थी. पुलिस ने ही दोनों घायलों को इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. इसे भी पढ़ें : बॉक्स">https://lagatar.in/bhool-bhulaiyaa-dominated-the-box-office-kanganas-film-dhaakad-was-badly-beaten/">बॉक्सऑफिस पर भूल भुलैया 2 का बोलबाला, कंगना की फिल्म धाकड़ बुरी तरह पीटी [wpse_comments_template]
Leave a Comment