: नीमडीह प्रखंड के झिमड़ी में विहिप ने की शस्त्र पूजा
चांडिल : शारदीय नवरात्र के सातवें दिन मां कालरात्रि की हुई पूजा
Chandil (Dilip Kumar) : शारदीय नवरात्र के सातवें दिन रविवार को सार्वजनिक श्रीश्री नव दुर्गा पूजा समिति चौका मोड़ में देवी दुर्गा के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा अर्चना की गई. मां कालरात्रि की पूजा के लिए सुबह सामूहिक कलश जलयात्रा के साथ कलश यात्रा निकाली गई. चौका स्थित तालाब से पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ कलश यात्रा निकाली गई, जो एनएच 33 होते हुए मंदिर पहुंची. जहां वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ कलश स्थापित की गई. कलश स्थापना के बाद मां कालरात्रि की पूजा-अर्चना शुरू हुई. रविवार को देवी के दर्शन-पूजन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. यहां पूजा के लिए चौका समेत आसपास के दर्जनों गांव से भक्तों पहुंचते हैं. पूजा अर्चना के बाद देवी की आरती की गई. इसके बाद भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. शारदीय नवरात्रि के आठवें दिन सोमवार को चौका में देवी दुर्गा के आठवें स्वरूप मां महागौरी की पूजा की जाएगी. इसके पूर्व कलश यात्रा निकाली जाएगी. कलश स्थापना के बाद देवी का पूजन प्रारंभ होगा. इसके साथ देवी आद्याशक्ति महामाया की भी पूजा होगी. चौका में देवी के नौ रूपों की अलग-अलग प्रतिमा स्थापित की गई है. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-vhp-performed-weapon-worship-in-jhimdi-of-nimdih-block/">चांडिल
: नीमडीह प्रखंड के झिमड़ी में विहिप ने की शस्त्र पूजा
: नीमडीह प्रखंड के झिमड़ी में विहिप ने की शस्त्र पूजा

Leave a Comment