Search

Chandil : देवी दुर्गा के चौथे स्वरूप मां कुष्मांडा की हुई पूजा

  • चौका नवदुर्गा मंदिर में प्रतिदिन निकाली जा रही है कलश यात्रा
Chandil (Dilip Kumar) :  शारदीय नवरात्र के चौथे दिन रविवार को आदि शक्ति देवी दुर्गा के चौथे स्वरूप मां कुष्मांडा की पूजा-अर्चना की गई. सार्वजनिक श्रीश्री नवदुर्गा पूजा समिति चौका की ओर से आयोजित दुर्गोत्सव में रविवार को माता के दर्शन-पूजन के लिए बड़ी संख्या में भक्त मंदिर पहुंचे. माता के चौथे स्वरूप की पूजा-अर्चना करने वालों में महिलाओं की संख्या अधिक थी. यहां सुबह सबसे पहले माता के पूजन के लिए कलश यात्रा निकाली गई. कलश स्थापना के बाद नवदुर्गा मंदिर में देवी का पूजन प्रारंभ हुआ. इसके साथ ही मंदिर में चंडीपाठ भी किया गया. पूजा-अर्चना और आरती के बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. इसके साथ ही नवरात्र का व्रत रखने वाले श्रद्धालु अपने घरों में माता का कलश स्थापित कर सुबह-शाम मां दुर्गा के की पूजा-अर्चना कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-importance-cleanliness-explained-by-staging-street-play-at-tatanagar-station/">Jamshedpur

: टाटानगर स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक का मंचन कर बताया स्वच्छता का महत्व

माता के जयकारे से गूंजा वातावरण

चौका मोड़ स्थित नवदुर्गा मंदिर में मां कुष्मांडा के दर्शन-पूजन के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. यहां दूर-दराज से श्रद्धालु माता की दर्शन-पूजन के लिए पहुंच रहे हैं. मंदिर में गूंजते मां दुर्गा के भजनों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया है. इसके साथ ही चौका में चल रहे रामकथा सुनने के लिए भी दूर-दराज से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. भक्तिमय वातावरण में रामकथा सुनकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो रहे हैं. इस वर्ष रामकथा सुनाने के लिए सोनाहातु, रांची के पंडित शक्तिपद चटर्जी और अविनाश चटर्जी चौका पहुंचे हैं. रामकथा के बाद मंदिर में संध्या आरती की जा रही है. संध्या आरती के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर माता की आरती कर रहे हैं. सोमवार को यहां देवी दुर्गा के पांचवें स्वरूप मां स्कंधमाता की पूजा की जाएगी. इसके पूर्व कलश यात्रा निकाली जाएगी. इसे भी पढ़ें :  Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-the-thread-of-death-running-on-dilapidated-bamboo-poles-in-mango/">Jamshedpur

: मानगो में बांस के जर्जर खंभे पर दौड़ रहा मौत का तार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp