Chandil (Dilip Kumar) : सड़क सुरक्षा माह के तहत शुक्रवार को जिला परिवहन पदाधिकारी गिरजा शंकर महतो ने कांड्रा चौक पर बिना हेलमेट पहने दो पहिया और बिना सीट बेल्ट लगाए चार पहिया वाहन चालकों को गुलाब का फूल भेंट किया और माला पहनाई. ऐसा कर उन्होंने वाहन चालकों को उनकी गलतियों का अहसास कराते हुए भविष्य में बिना हेलमेट बाइक और बगैर सीट बेल्ट लगाए कार ड्राइविंग न करने की सलाह दी.
80 बाइक सवारों को सड़क सुरक्षा के नियमों से अवगत कराया
वहीं हेलमेट रहते हुए भी ड्राइविंग के दौरान हेलमेट का प्रयोग नहीं करने पर चालकों को चेतावनी दी गई और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जुर्माना के प्रावधान से उन्हें अवगत कराया गया. चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट के प्रयोग कर दुर्घटनाओं में सुरक्षित रहने के प्रति चालकों को जागरूक किया गया. बिना हेलमेट पहने करीब 80 बाइक सवारों को रोककर सड़क सुरक्षा के नियमों से उन्हें अवगत कराया गया. इस अवसर पर मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर रवि प्रसाद, दिलीप कुमार एवं सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य शामिल थे.
कम उम्र के बच्चों को वाहन नहीं चलाने दें अभिभावक
इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि आजकल छोटे-छोटे उम्र के बच्चे बिना ड्राइविंग लाइसेंस और हेलमेट के ही वाहनों की ड्राइविंग करते हैं, जो नियमानुसार अपराध है. इतना ही नहीं एक हाथ से बाइक की हैंडल और दूसरे हाथ में मोबाइल से बातें करते हुए भी उन्हें वाहनों की ड्राइविंग करते हुए देखा जाता है, जो दुर्घटना का सबसे बड़ा कारण है. ड्राइविंग के दौरान हेडफोन पर गाने सुनना और बाइक चलाना दुर्घटनाओं को आमंत्रित करने जैसा है. उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि जब तक उनके बच्चे निर्धारित उम्र के नहीं हो जाते, किसी भी सूरत में उनके हाथों में बाइक न दें. उन्होंने कहा कि बिना लाइसेंस के बाइक या चार पहिया वाहन या फिर अन्य तरह के वाहन परिचालन के लिए उन्हें प्रोत्साहित न करें. इस दौरान पुलिसकर्मियों व अधिवक्ताओं को भी बिना हेलमेट वाहन की ड्राइविंग पर टोका गया और सचेत किया गया. कई कम उम्र बच्चों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए आगे ऐसी गलती न दुहराने का संकल्प लिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मानगो में जगह-जगह जमा कचरे का मुद्दा गरमाया, विधायक सरयू राय ने उपायुक्त से की मुलाकात