Chandil (Dilip Kumar) : शिवानंद विद्यापीठ प्लस टू उच्च विद्यालय चेलियामा में पृथ्वी दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला व अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति चांडिल की ओर से विधिक साक्षरता शिविर लगाया गया. शिविर में प्राधिकार के पीएलवी शुभंकर महतो ने छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण, प्राकृतिक संतुलन, प्लास्टिक के दुष्परिणाम सहित विधिक सेवा कार्यो और अधिक से अधिक पौधारोपण करने, जलाशयों को प्रदूषित होने से बचाने व प्राकृतिक संसाधनों को संरक्षण करने लिए प्रेरित किया.
इसे भी पढ़ें : घाटशिला : संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में ”वसुंधरा दिवस” का आयोजन
इसके अतिरिक्त पीएलवी ने विभिन्न प्रकार की कानूनी जानकारी के साथ कानूनी पर्ची व पुस्तिका का वितरण किया. इस अवसर पर शिक्षक राजेंद्र कुमार नायेक, शिवजी प्रमाणिक, विजय सिंह, कृष्णा सिंह, कविता सिंह, पुष्पा रानी सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे. प्राधिकार के पीएलवी शुभंकर महतो ने बताया कि 22 अप्रैल को प्रतिवर्ष पृथ्वी दिवस का आयोजन किया जाता है. पीएलवी ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्थन प्रदर्शित करने के लिए पहली बार 22 अप्रैल 1970 को आयोजित की गई थी.