Chandil (Dilip Kumar) : महाराजा अग्रसेन की जन्म एवं कर्मभूमि से निकली मां महालक्ष्मी की रथ का भ्रमण झारखंड प्रदेश के विभिन्न जिलों में क्रमबद्ध रूप से हो रहा है. इसी क्रम में 23 सितंबर को रथ चांडिल पहुंचेगी. रथ के दर्शन और स्वागत को लेकर रविवार को मारवाड़ी सम्मेलन चांडिल शाखा की बैठक हुई. सत्यनारायण मंदिर में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि 23 सितंबर को दोपहर दो बजे रथ का आगमन होने पर चांडिल बस स्टैंड के पास सभी मारवाड़ी समाज के लोग एकत्रित होकर गाजे बाजे के साथ रथ का स्वागत करेंगे. इसके बाद मेन रोड होते हुए रथ को रानी सती मंदिर पहुंचाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : जादूगोड़ा : तेल टैंकर ने ऑटो चालक को मारी टक्कर, घायल
मंदिर में प्रसाद और आरती करने के बाद सभी दर्शन करेंगे. समाज के सभी लोगों के लिए वहां पर अल्पाहार की व्यवस्था रखी गई है. मारवाड़ी सम्मेलन ने समाज के सभी लोगों से आग्रह है कि आध्या माता महालक्ष्मी के रथ का दर्शन करने पूरे परिवार के साथ पहुंचे और आने वाली पीढ़ी को अग्रोहा धाम के बारे में जानकारी दें. बैठक में रत्नाकर खैतान, बॉबी जालान, नवीन पसारी, प्रकाश बगड़िया, रंजन जालान, मुरारी सुलथानिया, अशोक चौधरी, संदीप पसारी, विमल जालान, प्रकाश पसारी, अभिषेक जालान, आयुष पसारी समेत अन्य लोग उपस्थित थे.