Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के कुकड़ू प्रखंड अंतर्गत पोइलौंग फुटबॉल मैदान में एनएससी सापारूम-पोइलौंग के तत्वावधान में दो दिवसीय 16 दलीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच मानभूम एफसी बनाम एचएसबी स्पोर्टिंग के बीच खेला गया. जिसमें मानभूम एफसी एक गोल से विजयी हुई.
पुरस्कृत किए गए विजेता और उप विजेता
प्रतियोगिता में विजेता मानभूम एफसी को नगद 30 हजार रुपये, उपविजेता एचएसबी स्पोर्टिंग को नगद 24 हजार रुपये, तृतीय पुरस्कार सुंदर नगर को 12 हजार रुपये और चतुर्थ पुरस्कार गंधुडीह फुटबॉल टीम को 12 हजार रुपये नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया. फाइनल खेल से पहले अतिथियों ने मैदान में जाकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और हौसला बढ़ाया.
यह थे उपस्थित
प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक साव उर्फ मांझी साव, विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी सुनील कुमार महतो मौजूद थे. मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष इंद्रजीत महतो, सोड़ो पंचायत के मुखिया नयन सिंह मुंडा, चौड़ा पंचायत के मुखिया रामलाल सिंह मुंडा, वार्ड सदस्य जितेंद्रनाथ महतो, तपन सिंह मुंडा, राजकुमार महतो, सुनील कुमार महतो आदि उपस्थित थे. खेल का संचालन नरोत्तम गोप एवं राजू गोप ने किया. इस दौरान काफी संख्या में खेलप्रेमी और दर्शक मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : झारखंड पुलिस के सिर्फ 28 प्रतिशत पुलिस पदाधिकारी और कर्मी ही नक्सलियों से लड़ने के लिए हैं प्रशिक्षित
[wpse_comments_template]