महोत्सव में लोक संस्कृति का होगा प्रदर्शन
मानभूम महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत पिंडराजोडा, बोकारो के उस्ताद विकास महतो एवं दल द्वारा पांता झूमर पेश किया जाएगा. वहीं कुशपुतुल नीमडीह, सरायकेला-खरसावां के उस्ताद चंदीचरण महतो एवं दल द्वारा मानभूम छऊ नृत्य, सरायकेला-खरसावां जिला के मातकमडीह, ईचागढ़ के उस्ताद गुलाप सिंह मुंडा एवं दल द्वारा पाइका नृत्य, नवाडीह, तमाड़, रांची के उस्ताद गंगाधर महतो एवं दल द्वारा पांचपरगना नृत्य गीत, बोड़ाम, पूर्वी सिंहभूम के उस्ताद हरप्रिया महतो एवं दल द्वारा मानभूम छऊ नृत्य, चितरी, ईचागढ़, सरायकेला-खरसावां के उस्ताद राजेन गोप एवं दल द्वारा पारंपरिक झूमर और बारदाडीह ईचागढ़, सरायकेला-खरसावां के उस्ताद लालमोहन गोप एवं दल द्वारा पारंपरिक झूमर प्रस्तुत किया जाएगा. इसे भी पढ़ें : अमेरिकी">https://lagatar.in/rupee-reached-86-59-against-the-us-dollar-congress-taunts-pm-modi-is-getting-stuck-in-the-hole-he-dug-himself/">अमेरिकीDollar के मुकाबले रुपया 86.59 पर पहुंचा, कांग्रेस का तंज, पीएम मोदी अपने ही खोदे गड्ढे में फंसते जा रहे हैं… [wpse_comments_template]
Leave a Comment