Search

Chandil : मकर संक्रांति पर सीता पांज पर्यटन स्थल में होगा मानभूम महोत्सव

Chandil (Dilip Kumar) : मकर संक्रांति के अवसर पर मंगलवार को सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड के चोगा स्थित सीता पांज पर्यटन स्थल में मानभूम महोत्सव का आयोजन होगा. लोक कला एवं संस्कृति के संरक्षण तथा लोक कलाकरों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उक्त महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. महोत्सव सांस्कृतिक कार्य निदेशालय, पर्यटन कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार के वित्तीय सांस्कृतिक सहायता अनुदान योजना के तहत आयोजित होगा. उक्त जानकारी सचिव नटराज कला केंद्र, चोगा, ईवागढ़ के सचिव प्रभात कुमार महतो ने दी.

महोत्सव में लोक संस्‍कृति का होगा प्रदर्शन

मानभूम महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत पिंडराजोडा, बोकारो के उस्ताद विकास महतो एवं दल द्वारा पांता झूमर पेश किया जाएगा. वहीं कुशपुतुल नीमडीह, सरायकेला-खरसावां के उस्ताद चंदीचरण महतो एवं दल द्वारा मानभूम छऊ नृत्य, सरायकेला-खरसावां जिला के मातकमडीह, ईचागढ़ के उस्ताद गुलाप सिंह मुंडा एवं दल द्वारा पाइका नृत्य, नवाडीह, तमाड़, रांची के उस्ताद गंगाधर महतो एवं दल द्वारा पांचपरगना नृत्य गीत, बोड़ाम, पूर्वी सिंहभूम के उस्ताद हरप्रिया महतो एवं दल द्वारा मानभूम छऊ नृत्य, चितरी, ईचागढ़, सरायकेला-खरसावां के उस्ताद राजेन गोप एवं दल द्वारा पारंपरिक झूमर और बारदाडीह ईचागढ़, सरायकेला-खरसावां के उस्ताद लालमोहन गोप एवं दल द्वारा पारंपरिक झूमर प्रस्तुत किया जाएगा. इसे भी पढ़ें : अमेरिकी">https://lagatar.in/rupee-reached-86-59-against-the-us-dollar-congress-taunts-pm-modi-is-getting-stuck-in-the-hole-he-dug-himself/">अमेरिकी

Dollar के मुकाबले रुपया 86.59 पर पहुंचा, कांग्रेस का तंज, पीएम मोदी अपने ही खोदे गड्ढे में फंसते जा रहे हैं…
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp