Search

चांडिल : पानला डैम के नहर का पानी चावलीबासा गांव में घुसने से कई घर हुये जलमग्न

Chandil :  चांडिल प्रखंड के चौका थाना अंतर्गत पानला डैम के नहर का पानी पुनर्वास स्थल चावलीबासा गांव में घुसने से कई घरों में जलमग्न की स्थिति हो गई है. ग्रामीण मोटर, टुल्लू पंप लगाकर घर में घुसे नहर के पानी को निकाल रहे हैं. इस संबंध में ग्रामीणों ने कहा कि नहर का पानी घरों में घुसने से घर में रखे सामान, धान-चावल साथ ही जानवर के लिए रखे पुआल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये हैं. इतना ही नहीं ग्रामीणों को रहने व खाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण संजय कुमार महतो ने बताया कि नहर का पानी खेतों में छोड़ा गया है. एनएच 33 सड़क किनारे पहले से बने ड्रेन को बंद कर देने के कारण नहर का पानी घरों में घुस रहा है. वहीं, शुक्रवार को समाजसेवी खगेन महतो ने चावलीबासा गांव पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी ली. इसके साथ ही उन्होंने अधीक्षण अभियंता चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी से दूरभाष पर बात कर समस्या का समाधान करने की मांग की. इसे भी पढ़े : चतरा">https://lagatar.in/11-girls-of-chatra-kasturba-gandhi-residential-girls-school-corona-infected-stirred/">चतरा

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की 11 छात्राएं कोरोना संक्रमित,हड़कंप

नहर के गेट को रिपेयर कर किया जायेगा बंद

इस दौरान समाजसेवी खगेन महतो ने कहा कि नहर में आउटलेट गेट नहीं होने के कारण नहर का पानी बर्बाद हो रहा है और गांव में घुस रहा है. उन्होंने बताया कि अधीक्षण अभियंता ने आश्वासन देते हुए कहा है कि नहर के गेट को रिपेयरिंग कर बंद कर दिया जाएगा. जिससे नहर का पानी गांव में ना घुस सके. वहीं, एसडीओ ने भी आश्वासन दिया कि ग्रामीण व विभागीय अधिकारियों के बीच बैठक कर मामले का समाधान किया जाएगा. समाजसेवी खगेन महतो ने बताया कि उन्होंने इस समस्या को लेकर विभाग को एक मांग पत्र भी सौंपा है. साथ ही निवर्तमान पंचायत समिति सदस्य गुरुचरण साव ने कहा कि गर्मी के मौसम में यह आलम है तो बरसात के दिनों में पूरा गांव जलमग्न हो जाएगा. इतना ही नहीं, नहर का पानी गांव में घुसने से मलेरिया, डेंगू, डायरिया का प्रकोप फैलने की संभावना है. उन्होंने प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग से मांग करते हुए कहा कि गांव में अविलंब ब्लीचिंग पाउडर, डीडीटी का छिड़काव किया जाए. इसे भी पढ़े : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-police-catch-the-criminals-not-the-doctor/">धनबाद

: पुलिस अपराधियों को पकड़े, डॉक्टर को नहीं
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp