Search

चांडिल : नीमडीह के झिमड़ी में रावण दहन सह सांस्कृतिक कार्यक्रम में उमड़ा जन सैलाब

Chandil (Dilip Kumar)चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नीमडीह प्रखंड के बाली डूंगरी मैदान में दो वर्ष बाद धूमधाम के साथ रावण दहन सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ झिमड़ी एवं पारगामा के मुखिया ने संयुक्त रूप से किया. रावण दहन कार्यक्रम के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोगों को अपने गायिकी से झुमाने के लिए खरसावां के उदलखाम से अपने दल बल के साथ सांस्कृतिक झुमुर संगीत सम्राट संतोष महतो पहुंचे थे. मां शक्ति की वंदना के उपरांत उन्होंने अपने दल के साथ कार्यक्रम की शुरुआत किया. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-shailendra-singh-became-the-president-of-mig-kali-puja-committee-will-be-worshiped-on-october-9/">आदित्यपुर

: एमआईजी काली पूजा कमेटी के अध्यक्ष बने शैलेंद्र सिंह, 9 अक्टूबर को होगा भूमिपूजन

झूमर गीतों पर जमकर झूमे दर्शक

झुमर सम्राट संतोष महतो पिछले कोई सालों से झिमड़ी में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में शामिल होकर दर्शकों झूमर गीतों पर झूमने पर मजबूर करते हैं. दोपहर से ही झूमर गीतों पर लोग झूम रहे थे. कोरोना महामारी के कारण दो वर्षो से रावण दहन का कार्यक्रम नहीं हो सका था. इस वर्ष हुए कार्यक्रम में आसपास से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहंचे और मेला का लुत्फ उठाया. झारखंड और पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण दोनों राज्यों से लोगों का हुजूम उमड़ा. मेला का आयोजन होने से क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह देखा गया. मेला में जनसैलाब के बीच शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए नीमडीह थाना की पुलिस तैनात थी. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-eid-miladunnabi-procession-will-come-out-on-9th/">चक्रधरपुर

: नौ को निकलेगा ईद मिलादुन्नबी का जुलूस

आतिशबाजी के बीच जला अहंकार रूपी रावण

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/Chandil-Ravan-1.jpg"

alt="" width="777" height="795" /> झिमड़ी में शानदार आतिशबाजी के बीच अहंकार रूपी रावण के पुतले को जलाया गया. रावण दहन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेला महतो शामिल हुए. कार्यक्रम में विधायक लंबोदर महतो और पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस भी शामिल हुए. नेताओं ने रावण दहन को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक बताया. कहा कि अहंकार का अंत निश्चित रूप से होता है. सभी ने लोगों को सामाजिक समरसता के साथ रहने और एक-दूसरे की मदद करने की अपील की. इसके बाद विशालकाय रावण के पुतले को जलाया गया. रावण दहन के पूर्व जमकर आतिशबाजी की गई. आतिशबाजी के लिए पश्चिम बंगाल के कलाकार झिमड़ी पहुंचे थे. मौके पर झिमड़ी मुखिया सरस्वती सिंह, परगामा मुखिया लालू माझी, पंचायत समिति सदस्य पद्दालोचन महतो, बुधनी सिंह मुंडा, करम चंद्र महतो, प्रभात कुमार महतो, सुबोध महतो, देवेन सिंह, सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp