Search

चांडिल: टेंपों चालकों के साथ मारपीट करने वाले बस एजेंट की गिरफ्तारी के लिये रघुनाथपुर में बैठक

Chandil:  नीमडीह प्रखंड के रघुनाथपुर में शुक्रवार को टेंपो चालक संघ की बैठक संघ के अध्यक्ष डब्लू मार्डी के अध्यक्षता में हुई. बैठक में बीते दिनों रघुनाथपुर के टेंपो चालकों के साथ बस एजेंट सुबोध महतो द्वारा मारपीट किए जाने को लेकर चर्चा की गई. साथ ही नीमडीह पुलिस द्वारा रघुनाथपुर में टेंपो नहीं लगाने देने का भी विरोध किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए जिला परिषद सदस्य असित सिंह पातर ने कहा कि गरीब बेरोजगार युवा वर्ग इंस्टॉलमेंट पर ऑटो रिक्शा टेंपो लेकर रोजी रोटी कमाता है. टेंपो चालकों के साथ मारपीट होना अति दुर्भाग्यपूर्ण है. इसे भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय">https://lagatar.in/bjp-to-organize-yoga-camps-at-5000-shakti-kendras-of-jharkhand-on-international-yoga-day/">अंतरराष्ट्रीय

योग दिवस पर झारखंड के 5000 शक्ति केंद्रों पर योग शिविर लगायेगी बीजेपी

कोई बस एजेंट व टेंपो चालक सवारी के साथ जबरदस्‍ती नहीं करेगा: असित सिंह पातर

उन्‍होंने कहा कि जिस बस एजेंट ने टेंपो चालक के साथ मारपीट की है, उसको प्रशासन अविलंब गिरफ्तार करे. बस ओर टेंपो दोनों एक दूसरे के पूरक हैं. जिस किसी भी सवारी को जिसमें जाना होगा वह उसमें वह जाएगा. (पढ़ते रहिए लगातार न्यूज़.) कोई बस एजेंट व टेंपो चालक सवारी के साथ जबरदस्‍ती नहीं करेगा. बस स्टैंड से सौ मीटर की दूरी पर टेंपो रहेगा. वहीं टेंपो स्टैंड के पास बस नहीं रुकेगी. उन्होंने कहा कि नीमड़ीह पुलिस बेवजह टेंपो चालकों को परेशान करने का काम ना करें.

टेंपो चालक प्रकाश दास के सिर पर गंभीर चोटें: डब्लू मार्डी

वही टेंपो चालक संघ के डब्लू मार्डी ने कहा कि बस एजेंट सुबोध महतो द्वारा हमारे साथ सवारी को लेकर मारपीट की गई. जिसमें एक टेंपो चालक प्रकाश दास के सिर पर गंभीर चोटें आई है, तीन टांका भी लगा है. उन्होंने कहा कि प्रशासन अविलंब आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजे. इस अवसर पर संजय गोप, खगेन महतो, बाबलु महतो, रघुनाथ महतो, रंजन रजक, तपन गोप, सुभाष माहली, हरिपद माहली, पवन प्रामाणिक, छुटु दास आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: केंद्र">https://lagatar.in/center-is-giving-money-for-development-people-are-deprived-of-facilities-due-to-corrupt-practices-of-the-state-government-arjun-munda/">केंद्र

विकास के लिए दे रहा पैसे, राज्य सरकार के भ्रष्ट आचरण के कारण लोग सुविधाओं से महरूम : अर्जुन मुंडा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp