Chandil (Dilip Kumar) : सरायकेला समाहरणालय सभागार मे बुधवार को उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में नारको कोआर्डिनेशन सेंटर से संबंधित बैठक हुई. बैठक में पुलिस अधीक्षक मुकेश लूणायत, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, क्षेत्रीय वन पदाधिकारी सरायकेला, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
अवैध पदार्थों की खेती के विरुद्ध नियमसंगत कार्रवाई का निर्देश
मौके पर उपायुक्त ने बिंदुवार चर्चा करते हुए मादक द्रव्य पदार्थों के परिचालन एवं बिक्री पर नियंत्रण के लिए सभी थाना प्रभारी, रेंजर एवं अंचल अधिकारी को जिले के सरायकेला, खरसावां, कुचाई, इचागढ़ एवं चांडिल में की जा रही अफीम की अवैध खेती पर कड़ी नजर रखते हुए औचक निरीक्षण कर अवैध पदार्थों की खेती तथा उसके परिचालन के विरुद्ध नियमसंगत कार्रवाई करने के निर्देश दिए. उपायुक्त ने कहा कि अफीम की खेती के लिए किसानों को बीज उपलब्ध कराने और खरीद बिक्री के लिए प्रेरित करने वाले समूह को चिन्हित कर नियमानुसार कार्रवाई करने और अवैध खेती में सम्मिलित किसानों को प्रेरित करते हुए अन्य उपजाऊ खेती के लिए बीज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि किसानों को सरकार की अन्य कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ प्रदान करें.
मादक पदार्थों के सेवन के खिलाफ जागरूक करने के निर्देश
इस दौरान उपायुक्त ने विभिन्न माध्यम से मादक पदार्थों के सेवन से स्वास्थ्य पर पड़़ने वाले दुष्प्रभाव से लोगों को अवगत करा इसके सेवन से बचने तथा अपने परिवार एवं आस-पास के लोगों को भी प्रेरित करने हेतु विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर लोगो को जागरूक करने के निर्देश दिया.
खेती को ड्रोन के माध्यम से चिन्हित करें : पुलिस अधीक्षक
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले के विभिन्न क्षेत्र में हो रहे अफीम की खेती को चिन्हित कर विनिष्ट करने के लिए पर्याप्त मात्रा में बल के साथ जाएं, आवश्यकता अनुसार जंगल एवं पहाड़ों में हो रहे खेती को ड्रोन के माध्यम से चिन्हित करें. साथ ही किसानों को उनके इच्छा अनुरूप उपजाऊ फसल तथा सब्जी के बीज उपलब्ध कराने की दिशा में सकारात्मक पहल करें. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि किसानों पर अनावश्यक कार्रवाई के बजाए उन्हें अन्य खेती के लिए प्रेरित करें.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : एसडीओ ने की छापेमारी, 1200 सीएफटी अवैध बालू जब्त
Leave a Reply