Chandil : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 14 मई को चांडिल अनुमंडल में होने वाली है. इसको लेकर शनिवार को नीमडीह के रघुनाथपुर स्थित वन विश्रामागर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न कराने को लेकर अंतर राज्य पुलिस पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में झारखंड और पश्चिम बंगाल के वरीय पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए. इस दौरान प्रथम चरण का मतदान 14 मई को चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में होना है. चांडिल अनुमंडल का दो थाना नीमडीह व तिरुलडीह पश्चिम बंगाल सीमावर्ती क्षेत्र से सटा हुआ है. इसको लेकर दोनों राज्यों के पुलिस पदाधिकारियों द्वारा अपराधिक गतिविधियों, नक्सली गतिविधि, चुनाव में प्रभावी होने वाले विषय आदि पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई.
इसे भी पढ़ें : सातवीं से दसवीं JPSC मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी
सरायकेला खरसावां जिला के पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने कहा कि नीमडीह व तिरुलडीह थाना क्षेत्र पश्चिम बंगाल से सटा हुआ है. इस कारण पुरुलिया जिला के पुलिस पदाधिकारियों के साथ शांति पूर्ण रुप से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा हुई. इस अवसर पर चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय सिंह, पुलिस निरीक्षक पास्कल टोप्पो, नीमडीह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, तिरुलडीह थाना प्रभारी राकेश मुंडा, पश्चिम बंगाल के बलरामपुर थाना प्रभारी सुदीप हाजरा आदि उपस्थित थे.