Search

चांडिल : अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ रामनवमी को लेकर शांति समिति के साथ की बैठक

Chandil : चांडिल अनुमंडल कार्यालय में गुरुवार को एसडीओ रंजीत लोहरा के अध्यक्षता में रामनवमी को लेकर शांति समिति का बैठक आयोजित किया गया. इसमें चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के आखड़ा समिति एवं शांति समिति के लोग शामिल हुए. बैठक में परम्परा को बचाये रखने के लिए शांति व सौहार्दपूर्ण ढंग से त्योहार मनाने का विचार-विमर्श हुआ. त्योहार के दिन शाराब बंदी पर चर्चा हुई. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-organized-shrimad-bhagwat-geeta-and-shrimad-bhagvatam-in-kalidas/">चाकुलिया

: कालीदास में श्रीमद्भागवत गीता और श्रीमद्भागवतम का आयोजन
इस दौरान एसडीओ रंजीत लोहरा ने बताया कि सरकार के गाइडलाइन के अनुसार डीजे साउंड नहीं बजाना है, अश्लील गाने पर प्रतिबंध रहेगी और किसी समुदाय पर ठेस पहुंचने वाले गाने नहीं बजाना है. उन्होंने बताया कि जुलूस शाम 6 बजे तक बंद करनी होगी. एक जुलूस में अधिकतम सौ लोगों तक ही शामिल होंगे. मौके पर एसडीपीओ संजय कुमार सिंह, चांडिल बीडीओ मनीष कुमार, ईचागढ़ बीडीओ किकु महतो, चांडिल सीओ प्रणव अम्बष्ठ आदि मौजूद थे. [wpdiscuz-feedback id="wqlyemr03f" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp