: हाईकोर्ट के आदेश पर शिकायतकर्ता बेरोजगारों से नियोजन कार्यालय ने जाना उनका पक्ष
चांडिल : कुरमी को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग, बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
Chandil (Dilip Kumar) : टोटेमिक कुरमी (कुड़मी) समाज ने मंगलवार को चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के चांडिल, ईचागढ़ व कुकड़ू में प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर टोटेमिक कुरमी (कुड़मी) को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने की मांग की है. समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सुमित महतो के नेतृत्व में प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. इस अवसर पर सुमित महतो ने बताया कि टोटेमिक कुरमी जनजाति देश की आजादी से पहले प्रीमिटिव ट्राइब (आदिम जनजाति) में सूचीबद्ध था. वर्ष 1950 में जब देश गणतंत्र हुआ तब कुरमी (कुड़मी) महतो जनजाति को छोड़कर सभी आदिम जनजाति को अनुसूचित जनजाति की सूची में सूचीबद्ध किया गया. इसे भी पढ़ें : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-on-the-orders-of-the-high-court-the-employment-office-got-to-know-about-the-complainant-unemployed/">किरीबुरू
: हाईकोर्ट के आदेश पर शिकायतकर्ता बेरोजगारों से नियोजन कार्यालय ने जाना उनका पक्ष
: हाईकोर्ट के आदेश पर शिकायतकर्ता बेरोजगारों से नियोजन कार्यालय ने जाना उनका पक्ष

Leave a Comment