Search

चांडिल : खनन विभाग की टीम ने अवैध बालू लदे हाइवा को किया जब्त

Dilip Kumar


Chandil : सरायकेला-खरसावां जिला खनन विभाग खनिज पदार्थों के अवैध खनन, भंडारण और परिवहन के खिलाफ लगतार अभियान चला रहा है. उपायुक्त के निदेशानुसार शुक्रवार की रात चलाए गए विशेष अभियान में खनन विभाग की टीम ने चांडिल थाना क्षेत्र में एनएच पर घोड़ानेगी के पास अवैध बालू ले जा रहे एक हाइवा को जब्त कर थाना को सुपुर्द कर दिया. जब्त हाइवा के मालिक व चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है.


जिला खनन विभाग की टीम ने चांडिल तथा तिरुलडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थलों पर थाना प्रभारी एवं स्थानीय पुलिस बल की उपस्थिति में औचक निरीक्षण अभियान चलाया. अभियान के दौरान खनिज लदे वाहनों को रोककर उनके परिवहन संबंधी अभिलेख, चालान एवं मात्रा की विधिवत जांच की गई. नियमानुसार चालान लेकर चलने वाले वाहनों को छोड़ दिया गया.


जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन और खनिज परिवहन की किसी भी गतिविधि को कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि विभाग का अभियान लगातार जारी रहेगा. शनिवार को दिन में भी खनन विभाग की टीम क्षेत्र में बालू के अवैध परिवहन के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान ईचागढ़ थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में अभियान चलाया गया. खनन पदाधिकारी ने बताया कि इस दौरान बालू के अवैध भंडारण के विरूद्ध छापामारी किया गया.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp