Dilip Kumar
Chandil : सरायकेला-खरसावां के डीसी के निर्देश पर जिला खनन विभाग की टीम बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. जिला खनन विभाग के निरीक्षक समीर कुमार ओझा के नेतृत्व में शनिवार को टीम ने बालू के अवैध खनन, भंडारण व ढुलाई के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान कांड्रा व इचागढ़ में अलग-अलग स्थानों से अवैध बालू ले जा रहे एक-एक हाइवा को पकड़ा गया. दोनों जब्त किया गया. खान निरीक्षक ने दोनों हाइवा को जब्त कर स्थानीय थाना को सौंप दिया. उन्होंने बताया कि दोनों हाइवा पर क्षमता से अधिक बालू लोड़ था.
उन्होंने बताया कि बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ विभाग की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. दिसंबर में चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में खनन विभाग ने करीब दो लाख सीएफटी अवैध बालू के साथ कई हाइवा और ट्रैक्टर को जब्त किया है. खनन विभाग की कार्रवाई बालू तस्करों में हड़कंप मचा है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : विधायक अरूप ने अपने स्वार्थ के लिए गोपीनाथपुर का माहौल खराब किया- अपर्णा